आतंक के आखिरी गढ़ पर टूट पड़ी सेना कुलगाम के बाद किश्‍तवाड़ में एनकाउंटर

Kishtwar Encounter: कुलगाम में जारी एनकाउंटर के बीच किश्तवाड़ में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. आठ आतंकी छिपे होने की आशंका है. सेना ड्रोन की मदद से आतंकियों की मूवमेंट ट्रैक कर रही है.

आतंक के आखिरी गढ़ पर टूट पड़ी सेना कुलगाम के बाद किश्‍तवाड़ में एनकाउंटर