Bihar News: बिहार के रोहतास में सड़क हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने दो को कुचला

Bihar News: रोहतास में NH-2 पर ट्रक ने दो भाईयों को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका वाहन रोहतास में भीषण सड़ हादसा (Road accident in Rohtas) हुआ है. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 2 की है जहां दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दो मृतक आपस मे ममेरे-फुफेरे भाई थे.

Bihar News: बिहार के रोहतास में सड़क हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने दो को कुचला
हाइलाइट्सदिव्यांगजनों को व्हीलचेयर पर क्रिकेट खेलता देखना कराता है रोमांच का अनुभवदुनिया में पहली बार एक ही शहर में व्हीलचेयर पर बोलिंग, बैटिंग और फील्डिंग कर रहे है खिलाड़ी उदयपुर. उदयपुर में तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता (Nation wheelchair cricket competition) की शुरुआत हो चुकी है. सात दिवसीय इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. दुनिया में पहली बार किसी एक शहर में एक साथ 300 व्हीलचेयर क्रिकेटर (Wheelchair Cricketers) प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. इस राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए विजेता ट्रॉफी का अनावरण किया गया. वहीं देशभर से आए 300 व्हीलचेयर क्रिकेटर्स ने मैदान में परेड कर सभी का दिल जीत लिया. क्रिकेट के मैदान में जब व्हीलचेयर पर बैठकर खिलाड़ी उतरे तो उनका खेल देखने के लिए हर कोई बेताब था. व्हीलचेयर पर रनअप कर बॉलिंग करते हुए जब बॉलर को देखा तो सभी ने आश्चर्य प्रकट किया. बैट्समैन ने जब बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया तो दर्शक खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाए. व्हील चेयर पर फील्डिंग करते हुए कई बार यह क्रिकेटर नीचे भी गिर गए, लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ. तांत्रिक ने विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाया, फिर पति को कुंड में धक्का देकर रास्ते से हटाया आपके शहर से (उदयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब उदयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर अपनों के बीच बेगाने हुए पूर्व मंत्री नमोनारायण, गहलोत के मंत्रियों ने नहीं दी कार में लिफ्ट! 5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan Afternoon Headlines | दोपहर की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 28 November 2022 अलवर में यहां बन रहा है 2 करोड़ की लागत से संविधान पार्क, जानें खास बातें Bikaner News | School में शराब-नाॅनवेज पार्टी, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा | Hindi News |Rajasthan News पायलट बनाम गहलोत विवाद: राहुल गांधी बोले- दोनों पार्टी के एसेट, यात्रा प्रभावित नहीं होगी पति ने बच्‍चों और परिवार को संभाला, पत्‍नी ने बॉडी बिल्डिंग में जीता मेडल, पढ़ें कांस्‍टेबल की कहानी पूरी तरह दिव्यांग अंकित को है पढ़ाई की चाहत, मदद की है जरूरत Jaipur News | गुर्जरों की सरकार से वार्ता विफल, कल फिर होगी बात | Hindi News Namo Narayan Meena: Viral Video को लेकर MP Kirori Lal Meena का बड़ा बयान, कहा- अपमान का लेंगे बदला Ashok Gehlot - Sachin Pilot पर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, Indore में Bharat Jodo Yatra के दौरान बयान राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब उदयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर पहली बार एक शहर में 300 व्हीलचेयर क्रिकेटर आयोजक प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक नारायण सेवा संस्थान और डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर में कराया जा रहा है. उदयपुर में पहली बार इस तरह का अनूठा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. यही नहीं पूरी दुनिया में पहली बार किसी एक शहर में 300 व्हीलचेयर क्रिकेटर एक साथ टूर्नामेंट में शामिल हो रहे हैं. दरअसल किसी एक शहर में इतने व्हीलचेयर क्रिकेटर्स के लिए सुविधाएं मुहैया कराना आसान नहीं होता है. व्हीलचेयर फ्रेंडली एटमॉस्फेयर तैयार किया ऐसे में उदयपुर की नारायण सेवा संस्थान द्वारा यह जिम्मा लिया और सभी व्हीलचेयर क्रिकेटर्स के लिए व्हीलचेयर फ्रेंडली एटमॉस्फेयर तैयार किया गया. जिससे उन्हें आवागमन में भी किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इस प्रतियोगिता के दौरान मांग उठी है कि देश में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं होनी चाहिए, जिससे उन्हें आवागमन में किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े और किसी का सहयोग भी नहीं लेना पड़े. विजेता टीम को मिलेगा ढाई लाख का पुरस्कार आयोजक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आम क्रिकेटर्स की तरह ही क्रिकेट के मैदान में यह व्हीलचेयर क्रिकेटर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. इस व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हो रही 16 टीमों को चार भागों में बांटा गया है. लीग मैच खेलते हुए 4 टीमों का चयन सेमीफाइनल में होगा और उसके बाद सेमीफाइनल की दो विजेता टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा. इसमें विजेता टीम को ढाई लाख रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश के कई नामचीन व्हीलचेयर क्रिकेटर उदयपुर पहुंचे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Cricket, Cricket Matches Today, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 17:27 IST