कौन था अनुज कनौजिया क्यों आया था जमशेदपुर भूमिहार भवन में क्या कर रहा था
Anuj Kanaujia Encounter: मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर अनुज कनौजिया ने अपने आतंक का दायरा यूपी से बढ़कर झारखंड तक कर लिया था. वह जमशेदपुर के भूमिहार भवन में छिपकर रह रहा था. इस गैंगस्टर की पत्नी भी उसके काले धंधे में शरीक थी और उसकी अनुपस्थिति में वह कारोबार संभालती थी. अनुज कनौजिया की क्राइम कुंडली क्या है,आइये इसको विस्तार से जानते हैं.
