मलेशिया से आया फोन और कहा-अटैकगढ़वा में अमन साहू गैंग की इंट्री से हड़कंप!

Aman Sahu Gang News: बीते 11 जुलाई को मेराल थाना के पास सड़क निर्माण कम्पनी एमजीसीपीएल की साइट पर फायरिंग कर दहशत फैलाई गई थी. इस मामले में पुलिस ने अमन साहू गिरोह के तीन गुर्गों गिरफ्तार किया था. गढ़वा में इस तरह के हमले को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है.

मलेशिया से आया फोन और कहा-अटैकगढ़वा में अमन साहू गैंग की इंट्री से हड़कंप!
हाइलाइट्स अमन साहू गैंग ने किया था सड़क निर्माण कंपनी की साइट पर हमला.  अमन साहू गैंग के गढ़वा में इंट्री के बाद पुलिस हुई सतर्क, 3 गिरफ्तार.  चंदन कुमार कश्यप/गढ़वा. झारखंड में गढ़वा जिले के मेराल थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने सड़क निर्माण कम्पनी एमजीसीपीएल की साइट पर हमला करने के मामला का उद्भेदन किया है. इसमें अमन साहू गैंग के तीन अपराधी एक बाइक के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. बता दें कि झारखंड का कुख्यात डॉन अभी जेल में बंद है. लेकिन, इस मामले से साफ है कि अमन साहू की इंट्री अब गढ़वा में भी हो गई है. बता दें कि बीते 11 जुलाई को मेराल थाना के पास सड़क निर्माण कम्पनी एमजीसीपीएल की साइट पर फायरिंग कर दहशत फैलाई गई थी. इस मामले में पुलिस ने अमन साहू गिरोह के तीन गुर्गों गिरफ्तार किया था. ये गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के डुमरो एनएच -75 सड़क से की गई थी. तीनों अपराधियों में दो गुमला और एक सिमडेगा जिले के रहने वाले हैं. इसकी जानकारी देते हुए एसपी दीपक पाण्डेय ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए मलेशिया के क्वालालामपुर से सिमडेगा के आशीष साहू उर्फ पकौड़ी एवं आकाश राय उर्फ मोनू और विक्रांत सिंह को मयंक सिंह उर्फ सुनीला मीना का फोन आया था. तीनों अपराधी सिमडेगा जेल मे 13 वर्षो से बंद थे और ये 29 जून 2019 को बाहर आये थे. बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी अमन साहू के गुर्गे को थी. मलेशिया से मयंक ने तीनों से सम्पर्क साधा और साइट पर  हमला करने के लिए कहा गया. इसके लिए हथियार और 65 हजार रुपये मयंक सिंह ने उपलब्ध कराये. एसपी ने बताया कि वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर यह पुष्टि हो गई थी कि यह काम अमन साहू गिरोह का है. इसके लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था और उसी टीम ने इस सफलता को पाई है. जिस दिन गढ़वा मे हमला हुआ उस दिन छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी हमला करने के लिए अन्य अपराधियों को मयंक सिंह ने ही हथियार उपलब्ध कराये थे. एसपी ने बताया कि पुलिस के लिए ये बड़ी सफलता है. FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 15:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed