हैक करके दिखा दें EVM विवाद पर अकेली पड़ी कांग्रेस! अब TMC ने दिखाया आईना

हरियाणा और फिर महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने वाली कांग्रेस अब अपनी इस लड़ाई में अकेली पड़ती दिख रही है. इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बाद अब टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को आईना दिखाया है.

हैक करके दिखा दें EVM विवाद पर अकेली पड़ी कांग्रेस! अब TMC ने दिखाया आईना
हरियाणा और फिर महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने वाली कांग्रेस अब अपनी इस लड़ाई में अकेली पड़ती दिख रही है. इस मुद्दे पर पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस को आईना दिखाया था. वहीं अब टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि अगर उनके (कांग्रेस) पास कुछ है, तो उन्हें भारत के चुनाव आयोग को अपने दावों का ‘डेमो’ दिखाना चाहिए. पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक ने अपनी टिप्पणी में कांग्रेस या राहुल गांधी सहित उसके नेताओं का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ था. उन्होंने आगे कहा कि केवल ‘बेतरतीब बयानबाजी’ से कुछ हासिल नहीं होगा. संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा कि अगर ईवीएम रैंडमाइजेशन प्रक्रिया ठीक से की जाती है और बूथ स्टाफ मॉक पोल और मतगणना के दौरान पूरी तरह से जांच करता है, तो इन आरोपों में कोई दम नहीं है. अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘अगर फिर भी किसी को लगता है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है, तो उन्हें चुनाव आयोग से मिलना चाहिए और दिखाना चाहिए कि ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है.’ इससे एक दिन पहले ही उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम को लेकर कांग्रेस के रुख पर सवाल उठाया थी. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘जब आपको सौ से अधिक सांसद एक ही ईवीएम का इस्तेमाल करते हुए मिलें और आप इसे अपनी पार्टी की जीत के रूप में मनाते हैं, तो आप कुछ महीने बाद पलटकर यह नहीं कह सकते कि… हमें ये ईवीएम पसंद नहीं हैं.’ यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टीएमसी और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों ही कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. कांग्रेस ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर चिंता जताई है, खासकर हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अपनी हार के बाद, और पेपर बैलेट पर वापस लौटने का आह्वान किया है. हालांकि उमर अब्दुल्ला और अब अभिषेक बनर्जी की इस बातों से उसके दावों का दम निकलता दिख रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दों को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें चुनाव लड़ना नहीं आता तो उन्हें ईवीएम को दोष नहीं देना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नेता बनने का गुण होता है, वह आपको अंदर से लाना पड़ेगा. थोपने से नहीं होता है. आपके पास एक नेता के गुण होने चाहिए. जबरदस्ती मैं नेता हूं, मैं नेता हूं…कहने और सफेद टी-शर्ट पहनकर ऐसे बैठने से कोई नेता नहीं हो जाता.’ उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने लोकसभा में विपक्ष के नेता के आचरण के कारण राहुल गांधी को अपना संदेश दो टूक तरीके से पहुंचा दिया है. Tags: Election commissionFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 21:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed