Modular Toilet : न पानी न सफाई धनबाद में शोपीस बने मॉड्यूलर टॉयलेट जानें राहगीरों का दर्द

Dhanbad News: स्वच्छ भारत अभियान के तहत धनबाद नगर निगम क्षेत्र में 30 मॉड्यूलर टॉयलेट बनाए गए थे, लेकिन देखरेख के अभाव के चलते इनमें से एक भी चालू अवस्था में नहीं है. इन 30 मॉड्यूलर टॉयलेट पर 65 लाख रुपए की लागत आई थी.

Modular Toilet : न पानी न सफाई धनबाद में शोपीस बने मॉड्यूलर टॉयलेट जानें राहगीरों का दर्द
रिपोर्ट- मो. इकराम धनबाद. स्वच्छ भारत अभियान के तहत धनबाद नगर निगम क्षेत्र में 30 मॉड्यूलर टॉयलेट का निर्माण कराया गया था. शहर में पर प्रमुख चौक चौराहा और बाजारों में लोगों की सुविधा के लिए इसे बनाया गया था, लेकिन फिलहाल इनमें से एक भी उपयोग में नहीं हैं. किसी पर ताला जड़ा है, तो कहीं पानी की व्यवस्था नहीं है. वहीं, कुछ तो इतने गंदे हैं कि वहां एक निट भी रह पाना दूभर हो जाता है. हीरापुर हटिया मोड़, बैंक मोड़, गोल्फ ग्राउंड रोड़, बीएसएस महिला कॉलेज, रंधीर वर्मा चौंक और बस स्टैंड सहित शहर में कुल 30 जगहों पर मॉड्यूलर टॉयलेट का निर्माण कराया गया था. इसका मकसद राहगीरों और बेघरों को टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराना था, लेकिन रख-रखाव और देखरेख के अभाव में लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. कुल 30 मॉड्यूलर टॉयलेट में से एक भी चालू अवस्था में नहीं है. खासकर महिलाओं को परेशानियां का सामना करना पड़ता है. जानें राहगीरों की परेशानी शहर के हीरापुर पार्क मोड़ पर मिले रिक्शा चालक मोतीलाल दास ने बताया कि टॉयलेट का निर्माण तो कराया गया, लेकिन यहां पानी की व्यवस्था नहीं कराई गई. लिहाजा लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर सके. अब तो इतना गंदा हो गया है कि यहां जाना भी मुश्किल है. सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. कई जगहों से तो चोर टंकी और टोटी खोल ले गए. लोग शौच के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर हैं. वहीं, नगर निगम कार्यालय के पास मिले सत्यनाराण महतो ने बताया कि शहर में बनाए गए शौचालय की स्थिति तो छोड़ दीजिए, निगम कार्यालय के ग्राउड फ्रोर पर आम लोगों के इस्तेमाल के लिए बने शौचालय की स्थिति देख लीजिए तो समझ आ जाएगा कि यहां के अधिकारी इसे लेकर कितने संजीदा है. शहर के विभिन्न जगहों पर बने टॉयलेट्स में से एक भी इस्तेमाल करने की स्थिति में नहीं है. 65 रुपये की आई थी लागत बता दें कि धनबाद नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान पहले चरण में कुल 30 मॉड्यूलर टॉयलेट का निर्माण कराया था. इसके तहत 20 फोर शीटर और 10 टू शीटर टॉयलेट बनाए गए थे. टू सीटर टॉयलेट की लागत 2 लाख 50 हजार रुपए प्रति यूनिट और 4 सीटर टॉयलेट की लागत 4 लाख रुपए प्रति यूनिट आई थी. कुल 65 लाख रुपए की लागत से बने मॉड्यूलर टॉयलेट्स अब लोगों के किसी काम के नहीं हैं. वहीं, धनबाद नगर निगम के अधिकारियों से न्‍यूज़ 18 लोकल की टीम ने बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dhanbad news, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 13:11 IST