Nadaun Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू यहां देखें ताजा रुझान

Nadaun Assembly Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. अभी पोस्ट बैलेट की गिनती की जा रही है.

Nadaun Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू यहां देखें ताजा रुझान
Nadaun Assembly Seat Result 2022 Live Update: हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. अभी पोस्ट बैलेट की गिनती की जा रही है. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपनी जीत का परचम लहराते आए हैं. इस बार का भी मुकाबला बेहद ही द‍िलचस्‍प और कांटे की टक्‍कर का है. नादौन विधानसभा सीट के उम्मीदवार की बात करें तो कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अपने पुराने चेहरों पर भरोसा किया है. कांग्रेस (Congress) ने अपने सीटिंग एमएलए सुखव‍िंदर स‍िंह सुक्‍खु (Sukhwinder Singh Sukhu) और बीजेपी (BJP) ने व‍िजय अग्‍न‍िहोत्री ( Vijay Agnihotri) को मौका दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने शैंकी ठुकराल (Shanky Thukral) को चुनावी मैदान में उतारा है. हमीरपुर ज‍िले की नादौन विधानसभा सीट पर कभी एक पार्टी का वर्चस्‍व नहीं रहा है. 2017 के चुनाव में कांग्रेस के सुखविंदर सिंह सुक्खु को 30,980 वोट यानी 49.41% मत पड़े थे. जबक‍ि, बीजेपी के विजय अग्निहोत्री को 28,631 मत यानी कुल 45.66% वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 2,349 वोटों का रहा था. साल 2012 का चुनाव भाजपा के व‍िजय अग्‍न‍िहोत्री के पक्ष में रहा था. अग्‍न‍िहोत्री ने दो बार के जीते कांग्रेस व‍िधायक सुखव‍िंदर को 6,750 वोटों के मार्ज‍िन से मात दी थी. सुखव‍िंदर ने 2003 और 2007 के चुनाव लगातार जीते थे. आपके शहर से (हमीरपुर) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब हमीरपुर ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर See Video: मुरादाबाद में दुल्हन ने की घुड़चढ़ी, अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल Mainpuri Loksabha Byelection Result LIVE: शुरूआती रुझान में डिंपल यादव आगे Bareilly में क्या जानलेवा हो गई ठंड? श्मशान भूमि में क्यों कम पड़ी दाह संस्कार के लिए जगह? Amethi: अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अमेठी पुलिस ने शुरू की ये खास ब्यूरो, जानें क्या होगा काम? UP Board Exam 2023 : पहली बार बोर्ड परीक्षा की साढे तीन करोड़ कॉपियों पर होगा बारकोड, असंभव होगी हेराफेरी बरेली में घर बैठे पाये Woman सैलून की सर्विस, जानिए कैसे करें आर्डर बुक IAS Story: मिलिए IAS एस. राजलिंगम से जिन्होंने ड्यूटी से गायब कर्मचारी किए बर्खास्त अयोध्‍या: नगर निगम चुनाव में वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होने पर पार्षद ने आनन-फानन में रचाई शादी UP Board Exam Question Bank : यूपी बोर्ड 10वीं अंग्रेजी के पेपर में पिछले साल पूछे गए थे ये महत्वपूर्ण प्रश्न Khatauli By-Election Result LIVE: शुरूआती रुझान में बीजेपी की राजकुमारी सैनी ने बनाई बढ़त Rampur Byelection Result LIVE: रामपुर में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने बनाई बढ़त हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब हमीरपुर ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर कभी एक पार्टी का वर्चस्‍व नहीं रहा है इस सीट पर 1992 का चुनाव कांग्रेस के बाबू राम, 1977 में नारायण चंद, 1982 में भाजपा के धनी राम, 1985 में कांग्रेस के प्रेम दास पाखोलवी, 1990 व 1993 में कांग्रेस के नारायण चंद प्रशार और 1998 में भाजपा के बाबू राम मंडील ने जीते थे. इस बार जीत हार का पलड़ा क‍िसका भारी होगा, यह आने वाले मतदान के बाद ही तय हो पाएगा. नादौन व‍िधानसभा में पुरूषों से ज्‍यादा हैं मह‍िला वोटर नादौन व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 93423 है. इसमें पुरूष मतदाता 46257 है तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 47163 है. इस सीट पर पुरूष से ज्‍यादा मह‍िला वोटर हैं. इसके अलावा 1506 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 94931 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. नादौन विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. हमीरपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अनुराग ठाकुर सांसद हैं, जोक‍ि 2008 के उप-चुनाव से लेकर 2009, 2014 और 2019 के चुनाव लगातार जीतते आ रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:40 IST