सूखा पीड़ित किसानों को झारखंड सरकार देगी मुआवजा धनबाद में इतने लोगों को होगा फायदा

Dhanbad News: धनबाद के जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम ने बताया कि धनबाद को अति सूखाग्रस्त जिला घोषित किया गया है. झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. इससे 78 हजार किसानों को फायदा होगा.

सूखा पीड़ित किसानों को झारखंड सरकार देगी मुआवजा धनबाद में इतने लोगों को होगा फायदा
मो. इकराम धनबाद. बारिश के अभाव में धनबाद सहित पूरे प्रदेश में इस बार धान की खेती प्रभावित हुई. वहीं, इस बार धनबाद जिले में मात्र 5 फीसदी ही धान की रोपनी हुई है. मौसम की मार से किसान काफी हताश हैं. हालांकि सरकार ने धनबाद सहित 22 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है. इसके तहत सभी सूखाग्रस्त क्षेत्र के किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. सरकार किसानों को प्रति एकड़ जमीन पर 3500 रुपये मदद के तौर पर देगी. इससे धनबाद जिले के 78 हजार से अधिक किसानों को इसका लाभ मिलगा. धनबाद कृषि विभाग ने जिले के सभी 10 प्रखंडों से करीब 78,104 किसानों की सूची राज्य सरकार को भेजी है. जल्द किसानों को यह लाभ मिलेगा. सरकार की ओर से दी जाने वाली इस मदद से किसान अगली फसल की तैयारी में जुटेंगे. कृषि विभाग के अनुसार, जून महीने में 66.3 प्रतिशत, जुलाई में 37.8 प्रतिशत, अगस्त में 90.7 प्रतिशत और सितंबर में 59.9 प्रतिशत बारिश हुई है, जो कि धान की खेती के लिए बहुत कम है. निबंधित किसानों को मिलेगा लाभ जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम ने बताया कि धनबाद को अति सूखाग्रस्त जिला घोषित किया गया है. झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. सरकार निबंधित किसानों को प्रति एकड़ 3500 रुपये मुआवजे के तौर पर देगी. अंचल कार्यालय से इसका भुगतान किया जाएगा. जिले में निबंधित किसानों की संख्या फिलहाल 78,104 है. कैसे होगी बैंक लोन की भरपाई बलियापुर प्रखंड अंतर्गत दूधिया पंचायत के किसान मो. माजिद और मो. हमीद ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण धान की खेती में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बैंक से 60000 रुपये लोन लेकर बीज लगाया था. अब लोन की भरपाई बड़ी चुनौती हो गई है. सरकार प्रति एकड़ मात्र 3500 रुपये देने की घोषणा की है. इससे जरा भी राहत नहीं मिलने वाली है. सरकार को चाहिए कि कम से कम लोन का 50 फीसदी हिस्सा माफ कर दे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Paddy cropFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 10:40 IST