चीनी दूत से मुलाकात के बाद आज भारत पहुंचेंगे नेपाल के पूर्व पीएम प्रचंड PM मोदी से मिलने की जताई इच्छा

पूर्व नेपाली पीएम के इस दौरे के दौरान एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया है जिसमें प्रचण्ड प्रमुख वक्ता के रूप में भाग लेंगे. प्रचण्ड का यह भारत दौरा और भी महत्वपूर्ण इसलिए हो जाता है क्योंकि दो दिन पहले ही उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत लिय जियान्चाओ से मुलाकात की थी.

चीनी दूत से मुलाकात के बाद आज भारत पहुंचेंगे नेपाल के पूर्व पीएम प्रचंड PM मोदी से मिलने की जताई इच्छा
हाइलाइट्सपूर्व नेपाली पीएम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की इच्छा जताई है. नई दिल्ली: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और माओवादी सुप्रीमो पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal) आज से तीन दिन के दिल्ली दौरे पर रहेंगे. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के निमंत्रण पर दिल्ली पहुंच रहे प्रचण्ड भाजपा मुख्यालय में ही जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. अपने तीन दिनों के दिल्ली दौरे में प्रचण्ड की मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री डा एस जयशंकर, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा, भाजपा विदेश विभाग प्रमुख विजय चौथाईवाले से होना तय किया गया है. सेमिनार का किया जाएगा आयोजन पूर्व नेपाली पीएम के इस दौरे के दौरान एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया है जिसमें प्रचण्ड प्रमुख वक्ता के रूप में भाग लेंगे. प्रचण्ड का यह भारत दौरा और भी महत्वपूर्ण इसलिए हो जाता है क्योंकि दो दिन पहले ही उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत लिय जियान्चाओ से मुलाकात की थी. कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ चाइना के विदेश विभाग प्रमुख समेत रहे जियान्चाओ चार दिन के नेपाल दौरे पर प्रचण्ड सहित सभी प्रमुख वामपंथी दलों से मुलाकात कर समान विचारधारा वाले दलों के एकजुट होने का संदेश दिया था. बुधवार को ही जिनपिंग के दूत को काठमांडू से विदा करने के तुरन्त बाद प्रचण्ड ने दिल्ली फोन कर भ्रमण की इच्छा जताई थी. प्रचण्ड की इच्छा है कि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी हो लेकिन अब तक इस बारे में किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है कि उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी या नहीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: India nepal, Nepal, World news in hindiFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 15:35 IST