इस गांव में रंग का नाम सुनकर ही सिहर उठते हैं लोग 300 सालों से नहीं खेली होली
Unique News: बोकारो के दुर्गापुर गांव में पिछले 300 वर्षों से होली नहीं खेली जाती है खास बात यह है कि लोग पुए और पकवान बनाते हैं, पर रंग-गुलाल और अबीर नहीं खेलते. .इसकी वजह को लेकर एक दिलचस्प कहानी है.
