आपसे बढ़कर नमाज है पप्पू यादव रोकते रहे बीच में ही उठ गए ओवैसी हुए ट्रोल

मीडिया बातचीत के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने पप्पू यादव के रोकने पर भी नमाज़ अदा करने को महत्वपूर्ण मानते हुए बीच में ही खड़े हो गए और वहां से निकल गए. इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर तीव्र प्रतिक्रियाओं और ट्रोलिंग का तूफान खड़ा कर दिया. धर्म की प्राथमिकता ने एक राजनीतिक मंच को भावनात्मक और वायरल बना डाला.

आपसे बढ़कर नमाज है पप्पू यादव रोकते रहे बीच में ही उठ गए ओवैसी हुए ट्रोल