क्या जय सियाराम बोलेगा बिहार

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सीतामढ़ी के रुन्नी सैजपुर में चुनावी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने गाछी बाजार में अपनी पार्टी का एजेंडा बताया, जिसमें बेरोजगारी, पलायन, स्वास्थ्य और शिक्षा शामिल हैं। तेज प्रताप ने लोगों से जय श्रीराम के बजाय जय सियाराम का नारा लगाने की अपील की, क्योंकि यह माता सीता की जन्मस्थली है, सीता माता का नाम छोड़ना गलत है। उन्होंने लोगों से जन शक्ति जनता दल को समर्थन देने की अपील की ताकि बिहार में सामाजिक न्याय को लागू किया जा सके। #BiharElection #TejPratapYadav

क्या जय सियाराम बोलेगा बिहार