ममता बनर्जी ने खाई कसम 2024 में BJP को करेंगी सत्ता से बेदखल बोलीं- इन्हें हराना मेरी ‘आखिरी लड़ाई’

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना उनकी ‘आखिरी लड़ाई’ होगी. तृणमूल कांगेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी ने कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में हराना है.

ममता बनर्जी ने खाई कसम 2024 में BJP को करेंगी सत्ता से बेदखल बोलीं- इन्हें हराना मेरी ‘आखिरी लड़ाई’
हाइलाइट्सममता ने कहा BJP को सत्ता से बेदखल करना उनकी ‘आखिरी लड़ाई’. उन्होंने कहा मैं वादा करती हूं कि हम 2024 में केंद्र में भाजपा को सत्ता से हटा देंगे.पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी सोमवार को कोलकाता में एक रैली को संबोधित कर रही थीं. कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना उनकी ‘आखिरी लड़ाई’ होगी. तृणमूल कांगेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में हराना है. केंद्र में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए दिल्ली की लड़ाई मेरी आखिरी होगी. मैं भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का वादा करती हूं. उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि भाजपा को किसी भी कीमत पर हराना है. बनर्जी ने कहा  कि पश्चिम बंगाल को बचाना हमारी पहली लड़ाई है. मैं वादा करती हूं कि हम 2024 में केंद्र में भाजपा को सत्ता से हटा देंगे. अगर आप हमें डराने की कोशिश करेंगे, तो हम जवाब देंगे. बनर्जी ने 1984 में 400 से अधिक सीट जीतने के बावजूद 1989 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चुनाव हारने का जिक्र करते हुए कहा कि हर किसी को हार का सामना करना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि इन्दिरा गांधी दिग्गज नेता थीं, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के लगभग 300 सांसद हैं, लेकिन बिहार हाथ से जा चुका है, और कुछ अन्य राज्य भी उनके हाथ से जाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Mamta Banarjee, TMCFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 06:40 IST