अल्मोड़ा: सावन मेले में दूर-दूर से आए लोग दिखी कुमाऊंनी संस्कृति की झलक

मेले में कुमाऊंनी दुल्हन बनकर आईं अरुणा मेहरा ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में कुमाऊंनी दुल्हन के रूप में आई हैं. ऐसे कार्यक्रमों से उनका और अन्य युवाओं का मनोबल बढ़ता है और ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए.

अल्मोड़ा: सावन मेले में दूर-दूर से आए लोग दिखी कुमाऊंनी संस्कृति की झलक
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. सावन महीने में अल्मोड़ा के नंदा देवी मंदिर परिसर में हर साल सावन मेले (Sawan Mela in Almora) का आयोजन किया जाता है. इसकी जिम्‍मेदारी महिला कल्याण संस्थान पर रहती है. इस मेले में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जो युवा पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति को भूलते जा रही है, इससे उनको जोड़ने और उनको आगे बढ़ाने का काम किया जाए. सावन मेले में लोककला ऐंपण बनाने, मेहंदी प्रतियोगिता, सहेली सजाओ, कुमाऊंनी दुल्हन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों ने कुमाऊंनी पकवानों का खूब स्वाद लिया.इस कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया. इस मेले में महिलाओंद्वारा कुमाऊंनी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. संस्थाकी अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने बताया कि उनकी संस्था सावन मेले को हर साल करवाती है. जो युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को कहीं न कहीं भूलती जा रही है, उनको इनसे जोड़ने का वह काम कर रही हैं. हर साल इस कार्यक्रम में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में लोगों को पेड़ लगाने के लिए भी जागरूक किया जाता है और उन्हें पौधे दिए जाते हैं. मेले में कुमाऊंनी दुल्हन बनकर आईं अरुणा मेहरा ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में कुमाऊंनी दुल्हन के रूप में आई हैं. ऐसे कार्यक्रमों से उनका और अन्य युवाओं का मनोबल बढ़ता है और ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए. बताते चलें कि कोविड काल में सावन मेले का आयोजन नहीं किया गया था. इस बार के कार्यक्रम में दूर-दूर से लोग आए थे. उत्तराखंड के अल्मोड़ा ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी सावन माह में इस तरह के मेलों का आयोजन किया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 16:45 IST