रक्षा खरीद प्रक्रिया होगी अब फास्ट ट्रैक मोड पर नहीं लटकेगी डील बढ़ेगी रफ्तार

DEFENCE ACQUISITION PROCESS: भारत के दोनो पड़ोसी चीन और पाकिस्तान भविष्य की लड़ाई के लिए अपने को तेजी से मजबूत कर रहे है. चीन पाकिस्तान की लगातार मदद कर रहा है.भारत है कि अभी भी उन्नत हथियारों की कमी से जूझ रहा है. इसकी सबसे बडी वजह में से एक है खरीद प्रक्रिया में लगने वाला लंबा समय. समय इतना लंबा हो जाता है कि खरीद प्रक्रिया की शुरूआत में तो कीमत रखी जाती है, डील पर दस्तखत होने के वक्त तक कीमतें बढ़ जाती है. टाईम कम हुआ तो पैसा भी कम खर्च होगा और हथियार भी जल्दी मिल सकेंगे.

रक्षा खरीद प्रक्रिया होगी अब फास्ट ट्रैक मोड पर नहीं लटकेगी डील बढ़ेगी रफ्तार