भिखारी एक दिन में कितना कमाते हैं युवक की कमाई जान फटी रह गईं लोगों की आंखें

एक युवक ने लोगों को दिखाया कि भिखारी एक दिन में कितना पैसा कमा सकता है. लेकिन जब दिन के अंत में लोगों ने उसकी कमाई देखी तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ.

भिखारी एक दिन में कितना कमाते हैं युवक की कमाई जान फटी रह गईं लोगों की आंखें
कोलकाता. सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरें चलती रहती हैं कि कुछ भिखारी पूरे दिन भीख मांगते हैं और फिर अय्याशी से भरी जिंदगी जीते हैं. भारत में अमीर भिखारियों की खबरें भी खूब चर्चित रहीं हैं. इनमें से एक भिखारी मुंबई में एक फ्लैट का मालिक भी निकला. ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि क्या भारत में भीख मांगकर गुजारा करना वाकई आसान है? लोगों के इसी भ्रम को दूर करने की कोशिश की कोलकाता में रहने वाले एक युवक ने. यह युवक पूरा दिन भिखारी बनकर कोलकाता की सड़कों पर भीख मांगता है. इसके बाद उसने लोगों को दिखाया कि एक भिखारी एक दिन में कितना पैसा कमा सकता है. लेकिन जब दिन के अंत में लोगों ने उसकी कमाई देखी तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ. ये सच है कि सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है वो हमेशा सही नहीं होता. लेकिन बहरहाल इससे जुड़ा एक वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसकी लोगों में खूब चर्चा हो रही है. एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने 24 घंटे के लिए भिखारी बनने की चुनौती कबूल की. इसमें वह शख्स फटे कपड़े पहनकर 24 घंटे कोलकाता की सड़कों पर भीख मांगता रहा था. चुनौती का अंतिम मकसद यह पता लगाना था कि भिखारी एक दिन में कितना पैसा कमाता है. सड़कों और चौराहों पर जाकर लोगों से पैसे मांगने वाले इस युवक को अक्सर अपमानित होकर खाली हाथ लौटना पड़ता था. कितने ही लोगों ने उसे एक-दो रुपये देकर विदा किया. Atul Shubhash: अतुल सुभाष कैसे निकिता के टच में कैसे आए? हो गया बड़ा खुलासा, 5 घंटे का बनाया था वीडियो वीडियो में युवक लोगों से जमकर भीख मांग रहा था. कुछ ने उसे दो रुपये दिये और कुछ ने यूं ही अलविदा कह दिया. 24 घंटे तक भीख मांगने के बाद इस युवक ने सिर्फ 34 रुपये जुटाए. आख़िरकार युवक ने ये पैसे एक जरूरतमंद महिला को दे दिए. लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो की चर्चा शुरू हो गई. कई लोगों ने कहा कि इस एक दिन को बर्बाद करके युवा ने बहुत कुछ खो दिया. आख़िरकार एक जरूरतमंद महिला को पैसे देने के लिए कई लोगों ने उनकी सराहना की. आपको बता दें कि इस युवक के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. Tags: Viral video, Viral video newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 16:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed