VIDEO: नेपाल में हिंसा-आगजनी 6000 कैदी फरार फ्रांस में भी भड़के दंगे आज की बड़ी खबरें

नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच, पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में नियुक्त करने पर सहमति बनी, जिससे संकट के समाधान के संकेत मिले. नेपाल में ललितपुर में एक कार हादसे के बाद भड़के जैन्जी आंदोलन ने सरकार को उखाड़ फेंका, जिससे देशभर में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं. काठमांडू और अन्य शहरों में सरकारी इमारतों, संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट को आग के हवाले कर दिया गया, और हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. हिंसा के दौरान जेलों से करीब 6000 कैदी फरार हो गए, जिससे नेपाल-भारत सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया. नेपाल की सेना और पुलिस ने हालात को संभालने की कोशिश की और फरार कैदियों की तलाश जारी है.फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की आर्थिक नीतियों और बजट कटौती के खिलाफ भारी प्रदर्शन हुए, जिसमें कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया, लेकिन प्रदर्शनकारी डटे रहे. इसके अलावा, भारत में यूपी के मेरठ में अब्दुल्ला रेजीडेंसी हाउज़िंग सोसाइटी पर सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप में बुलडोजर की कार्रवाई की गई. मुंबई में नेवी कॉलोनी से नौसेना की वर्दी पहन कर हथियार चुराने के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली में आवारा कुत्तों को माइक्रोचिप लगाने और पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया. उत्तर प्रदेश के सम्भल में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड यूनिट की स्थापना की गई और मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीजेपी विधायक नीरज सिंह ने तलवार से केक काटा.

VIDEO: नेपाल में हिंसा-आगजनी 6000 कैदी फरार फ्रांस में भी भड़के दंगे आज की बड़ी खबरें