BPSC प्रदर्शन के बीच खान सर की चर्चा पुलिस की हिरासत में हैं या आ गए बाहर

Khan Sir, BPSC Protest: लोकप्रिय कोचिंग संचालक खान सर एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वह पढ़ाई के अपने तौर-तरीके या किसी वीडियो की वजह से नहीं, बल्कि बीपीएससी परीक्षार्थियों के साथ प्रदर्शन में बैठने की वजह से सुर्खियों में हैं. कल उनके अरेस्ट होने की जानकारी आई थी. लेकिन पटना पुलिस इस पर कुछ और ही जवाब दे रही है.

BPSC प्रदर्शन के बीच खान सर की चर्चा पुलिस की हिरासत में हैं या आ गए बाहर
नई दिल्ली (Khan Sir, BPSC Protest). खान सर बिहार के सबसे चर्चित कोचिंग संचालकों में शामिल हैं. विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी होने पर छात्रों के साथ आवाज उठाने और विरोध प्रदर्शन करने के दौरान खान सर काफी चर्चा में रहे. ऑफलाइन क्लास से ज्यादा वह यूट्यूब पर अपनी ऑनलाइन क्लासेस के लिए मशहूर हैं. कल बीपीएससी परीक्षार्थी नॉर्मलाइजेशन के विरोध में धरने पर बैठे थे (BPSC Normalization News). खान सर भी उनके साथ वहीं थे. इसी बीच खबर आई थी कि पटना पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार कर लिया (Khan Sir Patna). सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रही थी. खान सर की कोचिंग खान ग्लोबल स्टडीज के ऑफिशियल अकाउंट पर भी उनके गिरफ्तार होने की जानकारी दी गई थी. इससे स्टूडेंट्स में काफी रोष था. जहां एक तरफ खान सर की टीम उनके अरेस्ट होने का दावा कर रही थी, वहीं पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने वाले आरोप को नकार दिया है (BPSC Protest). BPSC Protest: बीपीएससी विरोध प्रदर्शन के दौरान क्या हुआ? पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया था. उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं थे. पुलिस की मानें तो खान सर खुद ही पुलिस स्टेशन आए थे. खान सर उन युवाओं के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया था. खान ग्लोबल स्टडीज के ट्वीट को भी पटना पुलिस ने गलत ठहराया है. पुलिस का कहना है कि जब वो गिरफ्तार हैं ही नहीं तो रिहाई कैसी. Khan Sir Biography: खान सर का असली नाम क्या है? खान सर अपने पढ़ाने के खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खान सर का जन्‍म दिसंबर 1992 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. उनका असली नाम (Khan Sir real name) अभी तक एक रहस्‍य बना हुआ है. उनके कुछ स्‍टूडेंट्स उन्‍हें अमित सिंह तो कुछ फैसल खान के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने 2019 में अपना यूट्यूब चैनल (Khan Sir YouTube Channel) शुरू किया था. इसे कोविड काल में खास पहचान मिली. उनके 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. Tags: Bihar News, BPSC, BPSC exam, Coaching classFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 11:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed