VIDEO: शाहजहां को औरंगजेब ने एक सुराही पानी को तरसाया राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी का धुआंधार भाषण
VIDEO: शाहजहां को औरंगजेब ने एक सुराही पानी को तरसाया राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी का धुआंधार भाषण
राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बोलते हुए BJP सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ... हमने इस बिल को उम्मीद नाम दिया है, लेकिन कुछ लोगों ने उम्माह का सपना देखा था. उम्माह का मतलब है एक इस्लामिक राष्ट्र. जो लोग उम्मीद चाहते थे, उन्हें आशा की किरण दिख रही है, लेकिन जो उम्माह चाहते थे, वे निराश दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा, जब हमें आज़ादी मिली थी, तो क्या किसी ने वक्फ बोर्ड की मांग की थी? फिर इसे क्यों दिया गया? त्रिवेदी ने आगे कहा, पहले मुस्लिम समुदाय की पहचान उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, उस्ताद ज़ाकिर हुसैन, हसरत जयपुरी और कैफ़ी आज़मी जैसे नामों से होती थी. लेकिन अब यह बदलकर इशरत जहां, मुख्तार अंसारी और दाऊद इब्राहिम तक आ गई है. यह सब तब शुरू हुआ जब 1976 में भारत धर्मनिरपेक्ष बना. देखें राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर सुधांशु त्रिवेदी का पूरा भाषण