श्रीनगर में माइनस 44 डिग्री पर पहुंचा तापमान! पहाड़ी इलाकों में पाइप जमने लगे डल झील की तस्वीरें कर देंगे हैरान
श्रीनगर में माइनस 44 डिग्री पर पहुंचा तापमान! पहाड़ी इलाकों में पाइप जमने लगे डल झील की तस्वीरें कर देंगे हैरान
कश्मीर में कड़कड़ाती ठंड शुरू हो गई है. श्रीनगर में रात का तापमान माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन की दूसरी सबसे ठंडी रात रही. वीडियो में डल झील के पानी की सतह पर जमाव साफ दिखाई दे रहा है. वहीं शोपियां सहित कश्मीर के कई पहाड़ी इलाकों में ठंड इतनी बढ़ गई है कि पानी की पाइपें भी जमने लगी हैं. घाटी में ठिठुरन बढ़ने के साथ लोग अलाव और हीटरों का सहारा ले रहे है.