फडणवीस पहली परीक्षा में फेल! डिप्टी का दिल्ली तक है पहुंच एक्शन ले पाएंगे CM
फडणवीस पहली परीक्षा में फेल! डिप्टी का दिल्ली तक है पहुंच एक्शन ले पाएंगे CM
Devendra Fadnavis and Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार एक बड़ी राजनीतिक चुनौती का सामना कर रही है. उसे अपने सहयोगी अजित पवार की पार्टी के एक नेता से ही ये चुनौती मिली है. इस कारण वह कोई कड़ा कदम नहीं उठा पा रहे हैं. बावजूद इसके उनकी ही पार्टी के स्थानीय नेता इस मसले पर कड़ा कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. अब सवाल यह है कि शानदार जीत का सत्ता में लौटे देवेंद्र फणडवीस क्या कोई बड़ा कदम उठा पाएंगे?