पोस्टर हटे साथी गायब और फिर दिल्ली में हेमंत के कदम राजनीति कुछ तो बोल रही!

Jharkhand Politics : झारखंड की राजनीति में एक बार फिर भूचाल की आहट है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली दौरे और भाजपा नेताओं से कथित गुप्त मुलाकात के बाद सत्ता समीकरण बदलने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. सोशल मीडिया, राजनीतिक गलियारों और गठबंधन कैंपों में एक ही सवाल गूंज रहा है- क्या झारखंड में अब ‘नया गेम’ शुरू हो चुका है?

पोस्टर हटे साथी गायब और फिर दिल्ली में हेमंत के कदम राजनीति कुछ तो बोल रही!