थप्पड़ पर दे थप्पड़ सुप्रीम कोर्ट के बाहर वकील ने क्यों कर दी डॉग लवर की पिटाई

नई दिल्ली आवारा कुत्तों को रिहायशी इलाकों से हटाकर शेल्टर होम में शिफ्ट करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से डॉग लवर्स देशभर में अलग-अलग जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे ही एक डॉग लवर और वकील के बीच मारपीट तक मामला पहुंच गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक वकील एक आम आदमी को घसीटकर पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. गुस्से से आगबबूला वकील उस आदमी को दो बार थप्पड़ मारता है. इससे पहले कि लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते. झड़प का यह वीडियो जो अब वायरल हो गया है. यह वीडियो 11 अगस्त का बताया जा रहा है, जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश सुनाया था. वीडियो में लोगों को वकीलों पर चिल्लाते और गाली-गलौज करते सुना जा सकता है.

थप्पड़ पर दे थप्पड़ सुप्रीम कोर्ट के बाहर वकील ने क्यों कर दी डॉग लवर की पिटाई