Shraddha Murder Case: पूछताछ के लिए वसई पुलिस के फोन से चौकन्ना हुआ Aftab सबूतों को तेजी से मिटाया
Shraddha Murder Case: पूछताछ के लिए वसई पुलिस के फोन से चौकन्ना हुआ Aftab सबूतों को तेजी से मिटाया
Shraddha Murder Case: वसई आई दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक 20 अक्टूबर को वसई पुलिस द्वारा पूछताछ को बुलाने के लिए की गई कॉल के बाद आफताब पूनावाला अलर्ट हो गया था और उसने बचे सबूतों को तेजी से नष्ट करना शुरू कर दिया था. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा वालकर का मोबाइल 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक एक्टिव था. 23 अक्टूबर को मानिकपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए जाने से पहले आफताब ने श्रद्धा के फोन को वसई क्रीक समुद्र में फेंक दिया था.