जब संसद के बाहर टकरा गए राहुल गांधी और किरेन रिजिजू देखिए फिर क्या हुआ
जब संसद के बाहर टकरा गए राहुल गांधी और किरेन रिजिजू देखिए फिर क्या हुआ
Rahul Gandhi- Kiren Rijuju Video: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष (LoP) ने शनिवार को डॉ बी.आर. अंबेडकर को संसद में श्रद्धांजलि दिया. जब वे श्रद्धांजलि देकर संसद से बाहर निकल रहे थे तब उनकी मुलाकात केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजूजू से मुलाकात हो गई. वैसे दोनों तो विरोधी पार्टी के नेता हैं, मौका मिलने पर एक दूसरे की आलोचना करने से महीं चूकते हैं. मगर, शनिवार की सुबह, संसद के बाहर का नजारा देखने लायक था. दोनों नेता गर्मजोशी से मिले, हाथ मिलाया और कुछ बातें की. फिर आगे बढ़ गए. दोनों के बीच क्या बाद हुई ये पता नहीं चल पाया, लेकिन, चेहरे की मुस्कुराहटें बता रहीं थी कि दोनों के बीच कुछ उपयोगी ही बातें हुईं.