Ground Report: पैसे दिए यात्रा भी नहीं हुई और जवाब केवल We Are Sorry इंडिगो के आगे पैसेंजर्स बेबस

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की स्थिति खराब हो गई है. इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है.दिल्ली एयरपोर्ट पर कई यात्री तीन-तीन दिनों से फंसे हुए हैं. फ्लाइट्स रद्द और डिले हो रही हैं, और यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है.यात्रियों को संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा. स्थिति दयनीय है. एक पिता अपनी बच्ची के लिए सैनिटरी पैड मांग रहा है, लेकिन एयरलाइन के पास कोई जवाब नहीं है.इंडिगो ने पिछले तीन दिनों में 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द की हैं.आज भी 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हैं. एयरलाइन का कहना है कि 10-15 दिसंबर तक स्थिति सामान्य हो जाएगी, लेकिन ग्राउंड पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा.एयरलाइन काउंटर पर लोग अपने बच्चों के साथ खड़े हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. यात्रियों का गुस्सा बढ़ रहा है.

Ground Report: पैसे दिए यात्रा भी नहीं हुई और जवाब केवल We Are Sorry इंडिगो के आगे पैसेंजर्स बेबस