VIDEO: गांव छोड़ना मंजूर लेकिन बॉर्डर वाले गांव के ताऊ की बात सुन दुबक जाएगी पाकिस्तानी फौज!

राजस्थान बॉर्डर के पास बसे गांव के ताऊ अर्जुन सिंह की आंखों में गुस्सा भी है और संकल्प भी. पहलगाम हमले के बाद से सीमा पर तनातनी है, लेकिन अर्जुन ताऊ कह रहे हैं, उन्होंने हमारे निर्दोष मारे हैं, अब जवाब भी ठोक के मिलेगा. सेना क्या करेगी, वो जाने... लेकिन हम भी पीछे नहीं हटेंगे. उनके मुताबिक, अगर हालात बिगड़े और सरकार कहेगी तो गांव खाली कर देंगे. अर्जुन ने कहा, ‘फौजी हमारे भाई हैं, जो मदद चाहिए होगी, देंगे. गर्मी में जानवरों की हालत खराब हो जाएगी, लेकिन देश पहले है. अर्जुन ताऊ की जुबान में वो गुस्सा है, जो पाकिस्तान की फौज को बंकरों में दुबकने पर मजबूर कर सकता है. वो खुद भी कहते हैं, अबकी बार छोड़ेंगे नहीं!

VIDEO: गांव छोड़ना मंजूर लेकिन बॉर्डर वाले गांव के ताऊ की बात सुन दुबक जाएगी पाकिस्तानी फौज!