चूकने लगे चाणक्य! पवार के दाहिना हाथ का जगा BJP प्रेम बड़े झटके की तैयारी!

Sharad Pawar News: एनसीपी शरद पवार गुट के एक बड़े नेता के भाजपा में जाने की चर्चा है. बीजेपी के कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन से उनकी मुलाकात हो गई है.

चूकने लगे चाणक्य! पवार के दाहिना हाथ का जगा BJP प्रेम बड़े झटके की तैयारी!
Sharad Pawar News: महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले वयोवृद्ध नेता शरद पवार अब अपनी चाल में चूकने लगे हैं. विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी बैकफुट पर आ गई. 180 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली अघाड़ी 50 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई. इसमें ठाकरे गुट को 20 सीटें, कांग्रेस को 16 सीटें और शरद पवार गुट को सिर्फ 10 सीटें मिलीं. दिलचस्प बात यह है कि शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में 10 सीटों पर चुनाव लड़ा और 80 की स्ट्राइक रेट से आठ सीटें जीती थीं. लोकसभा में आठ सीटें जीतने वाले पवार विधानसभा में सिर्फ 10 सीटें जीतने में कामयाब रहे. विभाजन के बाद यह पवार के लिए सबसे बड़ा झटका था. अब शरद पवार को एक और बड़ा झटका लगने की संभावना है. क्योंकि शरद पवार गुट के नेता गुलाबराव देवकर के बीजेपी में जाने की बात कही जा रही है. गुलाबराव देवकर को जलगांव जिले और उत्तरी महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार के अहम सहयोगी के रूप में जाना जाता है. एनसीपी में विभाजन के बाद भी देवकर शरद पवार के साथ रहे. लेकिन अब कहा जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हाल ही में देवकर ने बीजेपी कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन से मुलाकात की थी. चर्चा शुरू हो गई है कि इस मुलाकात के बाद वह बीजेपी में शामिल होंगे. पहले दादा के साथ जाने की थी चर्चा दिलचस्प बात यह है कि विधानसभा चुनाव के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि गुलाबराव देवकर अजित पवार के गुट में जा रहे हैं. लेकिन, देवकर ने कुछ स्थानीय नेताओं के साथ लंबी बैठकें कीं. लेकिन, अजित पवार गुट के कुछ नेताओं के विरोध के चलते उनकी पार्टी में एंट्री नहीं हो पाई. कहा जा रहा है कि अजित पवार गुट के दरवाजे बंद होने के बाद देवकर बीजेपी में शामिल होंगे. अगर गुलाबराव देवकर बीजेपी में शामिल होते हैं तो यह शरद पवार के लिए बड़ा झटका हो सकता है. गुलाबराव देवकर की पार्टी में एंट्री की चर्चा पर एनसीपी अजित पवार गुट के जलगांव जिला अध्यक्ष संजय पवार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि देवकर की अभी अजित पवार से मुलाकात नहीं हुई है, उनके पार्टी में शामिल होने का फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेता लेंगे. तो गुलाबराव देवकर किस पार्टी में जाएंगे? इसको लेकर तर्क-वितर्क किये जा रहे हैं. हालांकि शिंदे गुट के मंत्री गुलाबराव पाटिल देवकर के महागठबंधन में आने के खिलाफ हैं. गुलाबराव पाटिल ने स्टैंड ले लिया है कि देवकर चाहे किसी भी पार्टी में जाएं, वह हमारे विरोध में रहेंगे. इससे देवकर की पार्टी में एंट्री को लेकर असमंजस की स्थिति बनती दिख रही है. Tags: Maharashtra News, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 12:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed