क्या नेहरू पीएम बनने के चुनाव में सरदार पटेल से हार गए थे क्या कहते हैं तथ्य
Nehru Vote Chori: जवाहरलाल नेहरू किसी चुनाव में सरदार पटेल से नहीं हारे थे, वह गांधी जी के समर्थन से कांग्रेस अध्यक्ष बने थे और इसी कारण भारत के पहले प्रधानमंत्री बने. चुनाव में हार या जीत का कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं है.