विवादों में UGC का नया सिलेबस केमिस्ट्री में सरस्वती वंदना ने उठाए सवाल
UGC New Syllabus: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने लर्निंग आउटकम-बेस्ड करिकुलम फ्रेमवर्क (LOCF) का ड्राफ्ट जारी किया है. इसे नई शिक्षा नीति के हिसाब से तैयार किया गया है. इसके तहत कई विषयों में बड़े बदलाव किए गए हैं.
