लुटेरी दुल्‍हन नकली सास और ससुर राठौर साहब ऐसे ठगे गए

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस ने एक नकली दुल्हन और उसके नकली माता पिता को गिरफ्तार कर फर्जी शादी कराने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गैंग को भोपाल से पकड़ा है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसकी कथित मां को जेल भिजवा दिया है. उसके नकली पिता को रिमांड पर लिया गया है.

लुटेरी दुल्‍हन नकली सास और ससुर राठौर साहब ऐसे ठगे गए
प्रतापगढ़. राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस ने शादी के बाद दूल्हे और उसके परिवार को दगा देकर फरार हुई दुल्हन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दुल्हन के साथ उसके नकली माता-पिता को भी पकड़ा है. पुलिस ने इनको मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने इस शादी की एवज दूल्हे से 1 लाख 20 हजार रुपये ऐंठ लिए थे. बाद में दुल्हन ने अपना असली रंग दिखा दिया था. वह शादी के पांच दिन बाद ही दूल्हे को गच्चा देकर फुर्र हो गई. प्रतापगढ़ कोतवाली थानाधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि पकड़ी गई दुल्हन का नाम नेहा शर्मा है. वह भोपाल की रहने वाली है. तीन महीने उसकी शादी प्रतापगढ़ निवासी सुमित राठौर के साथ हुई थी. पुलिस ने उसके साथ ही उसके नकली माता-पिता मीना सिंह और भैया लाल उर्फ जालिम सिंह कालबेलिया को गिरफ्तार किया है. नेहा और उसके नकली माता-पिता ने इस शादी की एवज में सुमित राठौर से 1 लाख 20 हजार रुपये लिए थे. पुलिस ने आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है शादी के पांच दिन बाद ही नेहा सुमित और उसके परिजनों को दगा देकर फरार हो गई. सुमित ने पहले उसे इधर उधर तलाश किया. बाद में पूरी कहानी उसकी समझ में आ गई कि वह लुटेरी दुल्हन गैंग का शिकार हो गया है. इस पर उसने कोतवाली थाने में दुल्हन और उसके कथित रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए भोपाल पहुंची. पुलिस ने वहां से दुल्हन और नकली माता-पिता का गिरफ्तार कर लिया. किसी ने किसी बहाने से रुपये ऐंठते हैं बकौल थानाप्रभारी ये लोग गैंग बनाकर फर्जी शादियां करवाते हैं. आरोपी वैदिक संस्कार विवाह सेवा समिति इंदौर के माध्यम से ये फर्जी शादियां करवाते हैं. ये लोग दूल्हा पक्ष से सीधे रुपये नहीं लेकर किसी न किसी बहाने से ऐंठते हैं. सुमित से भी इन्होंने नेहा की मां के इलाज के बहाने रुपये लिए थे. ये लोग अभी तक ऐसी कितनी शादियां करवा चुके हैं इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने नेहा और उसकी मां को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया है. आरोपी भैयालाल को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. Tags: Marriage news, Pratapgarh news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 16:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed