PAK पर ट्रेड बैन लगाकर भारत पहुंचे तालिबान मंत्री यह फोटो मुनीर को चुभेगी
PAK पर ट्रेड बैन लगाकर भारत पहुंचे तालिबान मंत्री यह फोटो मुनीर को चुभेगी
तालिबान मंत्री का भारत दौरा सिर्फ एक कूटनीतिक घटना नहीं, बल्कि क्षेत्रीय राजनीति में बड़ा संकेत है. आर्थिक रूप से कमजोर अफगानिस्तान को स्थिर व्यापार मार्ग चाहिए, पाकिस्तान भरोसेमंद नहीं रहा. भारत बेहतर विकल्प बनकर उभर रहा है. अगर यह सहयोग आगे बढ़ता है तो भारत-अफगानिस्तान व्यापार कई गुना बढ़ेगा. चाबहार पोर्ट एशिया का नया व्यापारिक हब बनेगा. पाकिस्तान का प्रभाव कम होगा और चीन की रणनीति को भी नया संतुलन देखना होगा.