न स्मॉग टावर्स न क्लाउड सीडिंग किससे घटेगा AQI वैज्ञानिक ने दिया गजब समाधान
न स्मॉग टावर्स न क्लाउड सीडिंग किससे घटेगा AQI वैज्ञानिक ने दिया गजब समाधान
Delhi-Noida-Ghaziabad AQI level: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद आदि शहरों के कई इलाकों में एक्यूआई 800 के स्तर को भी पार कर गया है. पूरे एनसीआर में ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू हैं, इसके बावजूद एक्यूआई और भी खराब हो रहा है और प्रदूषण बढ़ रहा है. दिल्ली के जाने-माने वैज्ञानिक के जे रमेश से जानते हैं क्लाउड सीडिंग, स्मॉग टॉवर्स, एंटी स्मॉग गन्स आदि कितनी सफल हैं, आइए जानते हैं समाधान.