बीमार हों या मस्ती का मूड हो ऑफिस वालों को मिलती हैं इतनी तरह की छुट्टियां

Types of Leaves: छुट्टियों को लेकर हर कंपनी के अपने नियम होते हैं. कहीं पर कैजुअल या सिक लीव का प्रावधान होता है तो कहीं प्रिविलेज लीव यानी कमाई हुई छुट्टी से ही काम चलाना पड़ता है. जानिए कॉरपोरेट दुनिया में कितनी तरह की छुट्टियां मिलती हैं.

बीमार हों या मस्ती का मूड हो ऑफिस वालों को मिलती हैं इतनी तरह की छुट्टियां