लड़का पैदा न होने का मामला महिला ने पति समेत ससुराल वालों दर्ज कराया केस
लड़का पैदा न होने का मामला महिला ने पति समेत ससुराल वालों दर्ज कराया केस
पंजाब के लुधियाना में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ लड़के को जन्म न देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज कराया है. डॉली नाम की महिला ने पिछले साल दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था, कि उसका पति सुखदेव सिंह, उसकी सास और ननद के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित करता था और इलाज कराने के लिए उसे मजबूर करता था.
हाइलाइट्सपंजाब के लुधियाना में महिला ने पति समेत ससुराल वालों पर प्रताड़ना का केस. महिला का आरोप है ससुराल वाले लड़का पैदा करने के लिए अनैतिक दबाव बनाते थे.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ लड़के को जन्म न देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि डॉली नाम की महिला ने पिछले साल दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था, कि उसका पति सुखदेव सिंह, उसकी सास और ननद के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित करता था और इलाज कराने के लिए उसे मजबूर करता था.
अपनी शिकायत में महिला ने कहा था कि लड़के को जन्म नहीं देने पर तीनों उसे घर से बाहर निकालने की धमकी देते थे.
पुलिस निरीक्षक गुरजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के तथ्यों की एक साल तक जांच और पड़ताल करने के बाद ही मामला दर्ज किया गया है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने उन्हें समझाने की कोशिश की कि वे उस पर अनुचित, अवैज्ञानिक और अंधविश्वासी तरीके से दवाब न बनायें लेकिन उन्होंने ऐसा करना जारी रखा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Domestic violence, PunjabFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 19:18 IST