दिल्‍ली के आरएमएल अस्‍पताल में रिश्‍वत कांड 2 डॉक्‍टर सहित 9 गिरफ्तार ये था

सूत्रों की सूचना के आधार पर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरएमएल के 2 बड़े डॉक्‍टर सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्‍टर पर्वतगौड़ा और प्रोफेसर अजय राज पर आरोप है कि वे निजी कंपनियों के मेडिकल उपकरणों को अस्‍पताल में लगाने के बदले रिश्‍वत लेते थे.

दिल्‍ली के आरएमएल अस्‍पताल में रिश्‍वत कांड 2 डॉक्‍टर सहित 9 गिरफ्तार ये था
राजधानी दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में भ्रष्‍टाचार और रिश्‍वतखोरी का बड़ा कांड सामने आया है. सीबीआई को मिली जानकारी के बाद पड़े छापे में यहां के दो बड़े डॉक्‍टरों सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये दोनों डॉक्‍टर अस्‍पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर और असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पदों पर कार्यरत थे. जबकि बाकी लोगों में कैथ लैब स्‍टाफ से लेकर नर्स और क्‍लेरिकल स्‍टाफ शामिल है. सीबीआई की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, ये सभी लोग अस्‍पताल में मेडिकल उपकरणों की सप्‍लाई फिक्‍स करने के लिए कॉमर्शियल कंपनी के प्रतिनिधियों से रिश्‍वत ले रहे थे. इनमें कार्डियोलॉजी विभाग के असिस्‍टेंट प्रोफेसर पर्वतगौड़ा को 7 मई को सीबीआई ने रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. इसके अलावा इसी विभाग के प्रोफेसर अजय राज पर आरोप है कि वे रिश्‍वत लेकर कंपनियों के मेडिकल डिवाइसेज को अस्‍पताल में लगवाते थे. इस मामले में आरएमएल कैथ लैब के सीनियर टैक्निकल इंचार्ज रजनीश कुमार, क्‍लर्क भुवन जायसवाल और संजय कुमार गुप्‍ता, नर्स शालू शर्मा, नागपाल टैक्‍नोलॉजीज के मालिक नरेश नागपाल, भारती मेडिकल टैक्‍नोलॉजी के भारत सिंह दलाल और अबरार अहमद सहित कई के नाम प्राथमिकी दर्ज की गई है. एफआईआर के मुताबिक सीबीआई को सूत्रों ने बताया कि डॉ. पर्वतगौड़ा ने मेडिकल उपकरणों को अस्‍पताल में लगाने के लिए 2 मई को नागपाल टैक्‍नोलॉजीज के नरेश नागपाल से रिश्‍वत मांगी थी. ऐसे में नरेश नागपाल 7 मई को करीब 2 लाख 48 हजार रुपये देने वाला है. इससे पहले भी ली थी रिश्‍वत सूत्र ने बताया कि इससे पहले पर्वतगौड़ा ने अबरार अहमद नाम के व्‍यक्ति से भी रिश्‍वत की मांग की थी और अबरार ने पर्वतगौड़ा के पिता के खाते में 1 लाख 95 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे. जिसकी पूरी डिटेल्‍स भी सीबीआई के पास हैं. आरएमएल के डॉक्‍टर सिर्फ कैश ही नहीं बल्कि यूपीआई या सीधे अकाउंट में भी पैसा लेते थे. ये भी पढ़ें  कोविशील्‍ड वैक्‍सीन लगवा चुके भारतीय लोगों को कितना खतरा? जानकर होगी हैरानी, दिल्‍ली के टॉप कार्डियोलॉजिस्‍ट-वायरोलॉजिस्‍ट ने दिया हर सवाल का जवाब Tags: Bribe news, CBI, Delhi news, RML HospitalFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 19:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed