सिर्फ 30 दिनों में सीख सकते हैं अंग्रेजी कोचिंग जाने की भी नहीं है जरूरत
सिर्फ 30 दिनों में सीख सकते हैं अंग्रेजी कोचिंग जाने की भी नहीं है जरूरत
English Learning Tips: मौजूदा दौर में सर्वाइव करने के लिए अंग्रेजी भाषा की बेसिक नॉलेज होना जरूरी है. ज्यादातर बच्चे स्कूल-कॉलेज में ही अंग्रेजी भाषा बोलना, लिखना और समझना सीख लेते हैं. किसी भी तरह के ऑफिस में काम करने वालों को भी अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना चाहिए. जानिए 1 महीने में बिना कोचिंग के अंग्रेजी भाषा कैसे सीखें.
नई दिल्ली (English Learning Tips). अंग्रेजी भाषा स्पैनिश, जर्मन, फ्रेंच की तरह कठिन नहीं है. हम सभी अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अंग्रेजी के शब्दों/ वाक्यों का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग इंग्लिश में बात करने में दूसरों की अपेक्षा कम सहज होते हैं. इंग्लिश लैंग्वेज को सीखना और रोजाना की बातचीत में उसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप चाहें तो घर में रहकर सिर्फ 30 दिनों यानी 1 महीने में इंग्लिश के बेसिक्स सीख सकते हैं.
अगर आप अपने बिजी शेड्यूल से परेशान हैं और अंग्रेजी भाषा को सीखने में टाइम इनवेस्ट नहीं कर पा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें- हर किसी के पास 1 दिन में 24 घंटे होते हैं. यह आप पर निर्भर करता है कि आप इन 24 घंटों का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं. अगर आपके अंदर अंग्रेजी भाषा सीखने की ललक है तो 1 महीने के सभी यानी 4 हफ्तों के लिए सही स्ट्रैटेजी तैयार करें. हर हफ्ते के लिए कुछ लक्ष्य बनाएं और उन्हें अचीव करने की कोशिश करें.
How to learn English in 1 month: 1 महीने में अंग्रेजी कैसे सीखें?
बच्चे हों या बड़े, आज-कल ज्यादातर लोग अंग्रेजी भाषा में एक्सपर्ट हैं. कोई लिख लेता है, कोई बोल लेता है तो किसी को अंग्रेजी भाषा पढ़ने में कोई परेशानी नहीं होती है. बिना कोचिंग जाए 1 महीने मेंअंग्रेजी सीखने के लिए जानिए 4 हफ्तों की खास स्ट्रैटेजी.
पहला हफ्ता- अंग्रेजी भाषा के बेसिक्स
– अंग्रेजी के अल्फाबेट, नंबर्स और ग्रामर के बेसिक रूल्स से शुरुआत करें.
– अभिवादन, परिचय और किसी से सामान्य सवाल पूछने के लिए वाक्य सीखें.
– उच्चारण सीखने और उसकी प्रैक्टिस करने के लिए वीडियो और लैंग्वेज लर्निंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- अंग्रेजी में बात करनी है तो रट लें ये बेसिक वाक्य, कहीं भी करें इस्तेमाल
दूसरा हफ्ता: शब्दावली पर फोकस
– हर दिन अंग्रेजी के नए शब्द सीखने पर फोकस रखें (फ्लैशकार्ड या ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं).
– रीडिंग हैबिट डेवलप करने के लिए आसान टेक्सट, आर्टिकल और न्यूज हेडलाइंस पढ़ें.
– अंग्रेजी पॉडकास्ट, ऑडियो बुक्स या लिरिक्स के साथ म्यूजिक सुनें.
तीसरा हफ्ता: ग्रामर और संवाद की कला
– अब ग्रामर के कठिन नियमों के बारे में पढ़ें (जैसे, टेंस, वर्ब फॉर्म आदि)
– अंग्रेजी के नेटिव स्पीकर्स, लैंग्वेज एक्सचेंज पार्टनर, ऑनलाइन ट्यूटर्स के साथ संवाद की प्रैक्टिस करें.
– सबटाइटल्स के साथ इंग्लिश मूवी, टीवी शो और वीडियो देखें.
यह भी पढ़ें- दो दिन में रट लें ये 10 वाक्य, मंडे को हैरान रह जाएंगे सब
चौथा हफ्ता: प्रैक्टिस से बनेगी बात
– जितना हो सके, खुद को अंग्रेजी से घेर लें.
– खुद से, दोस्तों से, परिजनों से, कुलीग्स से अंग्रेजी में बात करें.
– शॉर्ट निबंध, जर्नल एंट्री और सोशल मीडिया पोस्ट को अंग्रेजी में लिखें.
How to learn English in 30 Days: 30 दिनों में अंग्रेजी सीखने के खास टिप्स
– हासिल करने लायक लक्ष्य बनाएं और अपनी प्रोग्रेस ट्रैक करते रहें.
– Duolingo और Babbel जैसे लैंग्वेज लर्निंग ऐप्स का इस्तेमाल करें.
– आप ज्यादा व्यस्त हों तो भले ही 15-20 मिनट दें लेकिन अंग्रेजी लिखने, बोलने और पढ़ने की प्रैक्टिस रोजाना करें.
इस बात का ध्यान रखें, 1 महीने में कोई भाषा सीखना आसान नहीं है. यह काफी चैलेंजिंग हो सकता है. लेकिन आपके डेडिकेशन और प्रैक्टिस से आप नामुमकिन को भी मुमकिन कर सकते हैं.
Tags: Career Tips, English LearningFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 14:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed