कौन हैं CISF जवान कुलविंदर कौर जिसने भीड़ में जड़ा कंगना रनौत को थप्पड़

कुलविंदर कौर शेर सिंह महिवाल की बहन हैं, जो किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठनात्मक सचिव हैं, जो अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे. कुलविंदर के बारे में जानिए 7 बातें.

कौन हैं CISF जवान कुलविंदर कौर जिसने भीड़ में जड़ा कंगना रनौत को थप्पड़
नई दिल्ली. मंडी लोकसभा सीट से लोगों का प्यार लेने में कंगना रनौत कामयाब रही, लेकिन हिमाचल प्रदेश से बाहर निकलते ही उन्हें विरोधियों की नफरत का शिकार होना पड़ा. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला जवान ने उन्हें भीड़ में थप्पड़ जड़ दिया. जिस महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मारा, उसका नाम है कुलविंदर कौर. कुलविंदर कौर अब चर्चाओं में हैं, लोग ये जानने की कोशिश में लगे हैं कि कुलविंदर कौर कौन हैं? आप भी ये जानना चाहते हैं, तो आपको बताते हैं CISF की महिला जवान के बारे में 7 बड़ी बातें, जिनको आप भी गूगल कर ढूंढ रहे होंगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाले सीआईएसएफ कांस्टेबल की पहचान कुलविंदर कौर के रूप में की गई, जो एक किसान नेता की बहन हैं. उनके भाई शेर सिंह महिवाल किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठनात्मक सचिव हैं, जो अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे. कुलविंदर कौर 35 साल की हैं, जो पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं. कुलविंदर कौर 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुईं. 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बल के विमानन सुरक्षा समूह के साथ आईं. पिछले 2 सालों से वह चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अपनी सेवाए दे रही हैं. उनके भाई शेर सिंह एक किसान नेता और किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव हैं.  कुलविंदर के पति भी सीआईएसएफ में ही हैं. कुलविंदर कौर के दो बच्चे हैं.  कंगना के थप्पड़काड़ से पहले अब तक कुलविंदर या उनके पति के खिलाफ कोई सतर्कता जांच या सजा नहीं हुई है. क्यों मारा कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ कुलविंदर कौर का आरोप है कि किसान आंदोलन के दौरान पंजाब की महिलाओं पर कंगना रनौत ने विवादित बयान दिया था. वीडियो में सीआईएसएफ कर्मचारी गुस्से में कहती नजर आ रही हैं कि उनकी मां ने भी किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था. गौरतलब है कि एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद को सीआईएसएफ गार्ड ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान थप्पड़ मार दिया था. इस हादसे से कंगना के चाहनेवाले आहत हैं, हालांकि उन्होंने खुद को ठीक बताया है. CISF constable who slapped Kangana Ranautpic.twitter.com/9TZ9jb9XtH — Aryan (@chinchat09) June 6, 2024

घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने जताया अफसोस
राष्ट्रीय महिला आयोग ने सीआईएसएफ कर्मचारी के एक्शन की निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान दिया है, जिसमें लिखा है, ‘राष्ट्रीय महिला आयोग चंडीगढ़ एयरपोर्ट में हुई घटना से परेशान है. हम इस घटना की निंदा करते हैं और चाहते हैं कि मिस कौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया जाए.’

चुनाव जीतने के अगले दिन हुई ये घटना
कंगना रनौत के साथ हैरान करने वाली घटना चुनाव जीतने के एक दिन बाद हुई. एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी थीं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार वोट से शिकस्त दी है. कंगना किसी-न-किसी मुद्दे पर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रही हैं. उन्हें आप जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखेंगे.

Tags: Entertainment news., Kangana Ranaut