जस्‍टि‍स स्‍वामीनाथन पर क्‍या बोले अमित शाह कांग्रेस ही नहीं उद्धव को भी सुनाया

मद्रास हाईकोर्ट के जज जस्टि‍स स्‍वामीनाथन ने ह‍िन्‍दुओं के हक में एक फैसला द‍िया तो व‍िपक्ष के सांसद नाराज हो गए. कांग्रेस, सपा, श‍िवसेना उद्धव गुट और डीएमके समेत कई दलों के 107 सांसदों ने उनके इंपीचमेंट यानी उन्‍हें हटाने के लिए संसद में प्रस्‍ताव पेश कर द‍िया. इस पर अमित शाह ने बिना स्‍वामीनाथन का नाम ल‍िए संसद से हमला बोला. उन्‍होंने कहा, जो आज तक नहीं हुआ, वैसा काम इन लोगों ने क‍िया है. आप खुद सुन‍िए अमित शाह ने क्‍या कहा?

जस्‍टि‍स स्‍वामीनाथन पर क्‍या बोले अमित शाह कांग्रेस ही नहीं उद्धव को भी सुनाया