ग्राउंड रिपोर्ट: अचूक निशाना घातक रफ्तार देखें सेना के रोबोटिक जवान
ग्राउंड रिपोर्ट: अचूक निशाना घातक रफ्तार देखें सेना के रोबोटिक जवान
Indian Army Robot Soldier Video: भारतीय सेना के बेड़े में एक नया और बेहद ताकतवर सिपाही शामिल हो गया है. यह ऐसा रोबोटिक जवान है, जो न थकता है, न डरता है और हर हाल में अचूक निशाना साधने में सक्षम है. कर्तव्य पथ पर पहली बार दिखे इस आधुनिक रोबोट जवान ने अपनी घातक रफ्तार और सटीक एक्शन से सबका ध्यान खींच लिया. यह रोबोट सीमा क्षेत्रों से लेकर संवेदनशील इलाकों तक सर्विलांस में माहिर है. इसकी निगरानी इतनी तेज है कि परिंदा भी इसकी नजर से बच नहीं सकता. जरूरत पड़ने पर सेकेंडों में कमांड मिलते ही यह आतंकियों या दुश्मनों पर सटीक फायर कर सकता है. खास बात यह है कि यह रोबोट जमीन ही नहीं, बल्कि जल और दुर्गम इलाकों में भी ऑपरेशन करने में सक्षम है. सेना के लिए यह तकनीक भविष्य की जंगों में गेमचेंजर साबित हो सकती है.