चार चरणों से फिसड्डी रही 5वें फेज की वोटिंग बंगाल में जमकर निकले लोग
चार चरणों से फिसड्डी रही 5वें फेज की वोटिंग बंगाल में जमकर निकले लोग
Lok Sabha Chunav 5th Phase Voting: कुल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन होना है. आज 5वें चरण की वोटिंग हुई. इस चरण में वोटिंग का प्रतिशत पिछले 4 चरणों के मुकाबले सबसे कम रहा है. भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों ने वोट डालने से दूरी बनाए रखी. अब 25 मई को छठे चरण की वोटिंग होनी है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज पांचवें चरण की वोटिंग पूरी हो गई. खास बात यह है कि इस चरण में वोटिंग का प्रतिशत बीते चार चरणों के मुकाबले सबसे कम रहा. केवल 57.51 प्रतिशत लोग ही वोट डालने के लिए घर से निकले. पहले चरण के दौरान 64 प्रतिशत, दूसरे चरण में 63 प्रतिशत, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत, चौथे चरण में 69.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. आज आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में में मिलाकर 49 सीटों पर लोगों ने वोट डाले. आज पश्चिम बंगाल में लोगों ने बढ़-चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा लिया. कुल यहां 73 प्रतिशत वोटिंग हुई. आज महाराष्ट्र सहित बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोट डाले गए.
आज लद्दाख में 67.15 प्रतिशत, झारखंड में 63 प्रतिशत और ओडिशा में 60.72 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश में 57.79 प्रतिशत लोग वोट डालने के लिए घर से बाहर निकले. जम्मू-कश्मीर में 54.67 प्रतिशत, बिहार में 52.60 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 49.01 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सात निर्वाचन क्षेत्रों में 73% मतदान हुआ. सबसे अधिक मतदान आरामबाग में हुआ, जहां 76.90 प्रतिशत लोग घर से वोट डालने निकले. इसके बाद बनगांव (75.73 प्रतिशत), उलुबेरिया (74.50 प्रतिशत), हुगली (74.17 प्रतिशत), श्रीरामपुर (71.18 प्रतिशत), और हावड़ा और बैरकपुर (68.84 प्रतिशत) में वोट डले. महाराष्ट्र में सबसे कम 49.01 प्रतिशत मतदान हुआ. माया नगर मुंबई दक्षिण में तो 45 प्रतिशत लोग ही वोट डालने के लिए निकले.
यह भी पढ़ें:- चिल-चिलाती गर्मी में रेलवे का बड़ा तोहफा, रोज कर्मचारियों को मिलेगा 2 लीटर चिल्ड पानी, लेकिन सबको नहीं बस…
पश्चिम बंगाल…
पश्चिम बंगाल के सात संसदीय क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के कारण मतदान प्रभावित हुआ. बैरकपुर, बनगांव और आरामबाग सीटों के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसे विभिन्न राजनीतिक दलों से 1,036 शिकायतें मिली हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी और एजेंटों को बूथों में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया है. आरामबाग विधानसभा क्षेत्र के खानाकुल इलाके में टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई. पड़ोसी हुगली निर्वाचन क्षेत्र में, भाजपा की मौजूदा सांसद और पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को टीएमसी विधायक आशिमा पात्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. चटर्जी जब एक बूथ पर जा रही थीं, तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और ‘चोर-चोर’ के नारे लगाए, जिसके बाद भाजपा सांसद अपनी कार से उतरीं और उनके खिलाफ नारे लगाए. पुलिस और केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और दोनों समूहों को रोका. हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से भी हिंसा की खबरें आईं.
उत्तर-प्रदेश…
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी का दावा किया और भाजपा पर राही प्रखंड के बेला खारा गांव में तीन बूथ पर लोगों को वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “रायबरेली के सरेनी में रसूलपुर का बूथ नंबर पांच सुबह आठ बजे से बंद है (और) मतदाता वापस जा रहे हैं. तो इस तरह 400 (सीट जीतने का लक्ष्य) पार हो जाएंगी!” गोंडा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की कि मनकापुर क्षेत्र के बूथ संख्या 180 और 181 पर निष्पक्ष मतदान नहीं हो रहा. कौशांबी से मिलीं खबरों के मुताबिक, हिसामपुर माधो गांव के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि वे मतदान को लेकर तभी विचार करेंगे जब प्रशासन उन्हें आश्वासन देगा कि गांव को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाली सड़क और रेलवे पुल बनाया जाएगा.
महाराष्ट्र…
महाराष्ट्र में, शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि मतदान केंद्रों के बाहर सुविधाओं के बारे में मतदाताओं ने बहुत सारी शिकायतें कीं. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत और सुनील राउत मुंबई के भांडुप में अपने मतदान केंद्र के बाहर ‘भ्रष्ट आचरण’ में शामिल पाए गए. पूर्व सांसद ने यह भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के दो कार्यकर्ताओं को ‘डमी’ ईवीएम का उपयोग करने के ‘‘अवैध एवं भ्रष्ट आचरण’’ को लेकर गिरफ्तार किया गया. हालांकि, राज्यसभा सदस्य संजय राउत के भाई एवं विधायक सुनील राउत ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मतदाताओं को जानकारी देने के उद्देश्य से मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के बाहर एक डमी ईवीएम रखी गई थी.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 21:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed