‘नाज इतना ना करें हमको सताने वाले…’ व्हाट्स एप विवाद में ओवैसी की एंट्री

Nahan Protest: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में यूपी का एक शख्स दुकान करता है. उसने अपने व्हाट्स एप स्टेट्स पर गोकशी का वीडियो और फोटो लगाया था. जो कि वायरल हो गया. इस पर हिंदू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया.

‘नाज इतना ना करें हमको सताने वाले…’ व्हाट्स एप विवाद में ओवैसी की एंट्री
नाहन. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में गोकशी के वीडियो और फोटो व्हाट्स एप स्टेट्स में लगाने को लेकर जमकर विवाद हुआ. यहां पर 20 जून को नाहन बाजार में हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल काटा और आरोपी की दुकान से सारा सामान फेंक दिया. अब इस मामले में मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी. दरअसल, पूरे विवाद में मुस्लिम नेता ओवैसी एक शेर शेयर किया.  मुस्लिम नेता ओवैसी ने मामले को लेकर ट्वीट किया है. इस हिंदू संगठन के नेताओं ने आपत्ति जताई और साफ शब्दों में कहा है कि हिंदू समाज धमकियों से डरने वाला नहीं है। ओवैसी ने  एक्स  (पहले ट्वीटर) पर एक वीडियो रिशेयर करते हुए लिखा, ‘’नाज इतना ना करें, हमको सताने वाले…और भी दौर एक फलक है आने वाले. ‘’ मुस्लिम नेता की इस ट्वीट को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े नेताओं ने पलटवार किया है और कहा है कि हिंदू समाज डरने वाला नहीं है और हिंदुत्व पर जो उंगली उठेगी उसे बक्शा नहीं जाएगा. इस पूरे प्रकरण पर सिरमौर के एसपी मीणा ने बताया कि इस मामले की जांच की गई है और गोकशी का वीडियो उत्तर प्रदेश का है. आरोपी यहां पर नाहन में दुकान करता है लेकिन वीडियो यूपी में बनाया गया है. यहां पर यह घटना पेश नहीं आई है. उन्होंने कहा कि आरोपी के जिले के एसपी से भी बात की है. इस मामले में वहीं पर केस दर्ज करने के लिए कहा गया है. क्या है पूरा मामला दरअसल, नाहन में सहारणपुर का एक शख्स दुकान करता है. उसने अपने व्हाट्स एप स्टेट्स पर गोकशी का वीडियो और फोटो लगाया था. जो कि वायरल हो गया. नाहन में एक पंचायत के उपप्रधान ने इसे शेयर करते हुए सवाल उठाए और इस पर हिंदू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया. 19 जून को प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपी की दुकान से सारा सामान बाहर फेंक दिया और जमकर हो हल्ला किया. राष्ट्रीय बजरंग दल ने दी प्रतिक्रिया अब इस मामले में ओवैसी का ट्वीट सामने आने के बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के मंत्री मानव शर्मा का बयान सामने आया है और उन्होंने कहा है कि हिंदू समाज ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं है और हिंदुत्व पर जो भी उंगली उठाएगा उठाएगा, किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि गो-हत्यारे को हर सूरत में सजा दिलवाई जाएगी. फिर चाहे वह देश के किसी भी कोने में बैठा हो. मानव शर्मा ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे ऐसे राजनेता को ऐसा बयान शोभा नहीं देता. हिंदू समाज सहनशील जरूर है, मगर सोया नहीं है. उन्होंने कहा कि नाहन में  लोगों ने जो बुधवार को प्रदर्शन किया वह स्वागत योग्य है. Tags: Asaduddin owaisi, Cow Slaughter, Himachal pradesh, Himachal pradesh news, Hindu Organization, Shimla News, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 10:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed