R G kar केस पर घिरी टीएमसी तो ममता के सांसद ने खोया आपा
R G kar केस पर घिरी टीएमसी तो ममता के सांसद ने खोया आपा
कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में टीएमसी नेता भी सवालों से घिरते जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही वाकया कलकत्ता हाईकोर्ट में देखने को मिला, जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद और वकील कल्याण बनर्जी से तमाम वकील भिड़ गए. बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लोगों को हटाना पड़ा. दरअसल, हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, दोनों पक्षों के वकील जमा थे, इसी बीच किसी बात को लेकर कल्याण बनर्जी बिगड़ गए. इससे पहले कोलकाता में वकीलों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया. वकील इस मामले में सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. कुछ वकील तो ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग तक कर रहे हैं.