Almora: शाम होते ही अल्मोड़ा के इस गांव में पसर जाता है सन्नाटा जानें पूरा मामला

Almora News: अल्मोड़ा के खूट और धामस गांव में तेंदुए का आतंक लगातार बना हुआ है. इस वजह से ग्रामीण शाम होते ही अपने घरों में कैद हो जाते हैं. अब तक तेंदुआ कई जानवरों का शिकार कर चुका है.

Almora: शाम होते ही अल्मोड़ा के इस गांव में पसर जाता है सन्नाटा जानें पूरा मामला
रोहित भट्ट  अल्मोड़ा. इन दिनों अल्मोड़ा के विभिन्न इलाकों में तेंदुए का आतंक लगातार बना हुआ है, जिससे लोग दहशत में हैं. अल्मोड़ा का एक ऐसा ही गांव है जहां शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं. दरअसल अल्मोड़ा के खूट और धामस गांव में तेंदुए का आतंक लगातार बना हुआ है. यहां के ग्रामीण इन दिनों तेंदुए की चहल कदमी से इतना डर चुके हैं कि शाम 7 बजे ही अपने घरों के अंदर कैद हो जाते हैं. इस गांव के इलाके में दो से तीन तेंदुए लगातार दिख रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोग बताते हैं कि गांव के कई पालतू जानवरों का तेंदुए शिकार कर चुके हैं. शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है. वन विभाग के अधिकारियों को कई बार पत्र दिया है, लेकिन उसके बावजूद भी गांव में कोई नहीं आया. स्थानीय निवासी कृष्णा बिष्ट ने बताया कि पिछले 1 महीने से तेंदुए की चहल कदमी उनके गांव में देखने को मिल रही है. इससे लगातार डर का माहौल बना हुआ है. उन्होंने बताया कि गांव के इलाकों में दो से तीन तेंदुए लगातार दिख रहे हैं. वहीं, स्थानीय निवासी सुंदर सिंह बताते हैं कि लगातार तेंदुए की चहल कदमी से वह और उनके गांव के लोग काफी डरे हुए हैं शाम 7 बजे ही वो अपने घरों के अंदर आ रहे हैं जिससे उन्हें और उनके पालतू जानवरों को खतरा बना हुआ है. गांव के कई जानवरों के ऊपर हमला कर शिकार कर चुके हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora News, LeopardFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 17:44 IST