VIDEO: चीन-अमेरिका-रूस की खास लिस्ट में शामिल हुआ भारत DRDO ने बना लिया खतरनाक हथियार

भारत ने पहली बार 30 किलोवाट के लेजर हथियारों का इस्तेमाल करके फिक्स्ड विंग ड्रोन, स्वार्म ड्रोन को मार गिराने की ताकत का अद्भुत प्रदर्शन किया है. भारत अमेरिका, चीन और रूस सहित उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है जिनके पास ऐसे हथियार है. आंध्र प्रदेश के कुरनूल में डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. समीर वी कामत ने कहा, यह तो बस यात्रा की शुरुआत है. इस लैब ने अन्य डीआरडीओ लैब्स, उद्योग और शिक्षा जगत के साथ जो तालमेल बिठाया है, मुझे यकीन है कि हम जल्द ही अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे. हम उच्च ऊर्जा प्रणालियों जैसे उच्च ऊर्जा माइक्रोवेव्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स पर भी काम कर रहे हैं. हम कई तकनीकों पर काम कर रहे हैं जो हमें स्टार वार्स जैसी क्षमता देंगी. आज आपने जो देखा, वह स्टार वार्स तकनीकों के एक घटक का हिस्सा था.

VIDEO: चीन-अमेरिका-रूस की खास लिस्ट में शामिल हुआ भारत DRDO ने बना लिया खतरनाक हथियार