लिफ्ट में प्रोफेसर के साथ अकेली लड़की निकलते ही भागी प्रिंसिपल ऑफिस शिकायत

देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में एक नाबालिग छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उसके साथ लिफ्ट में पहले तो मीठी-मीठी बातें की फिर सारी हदें पर कर ली.

लिफ्ट में प्रोफेसर के साथ अकेली लड़की निकलते ही भागी प्रिंसिपल ऑफिस शिकायत
नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के एक कॉलेज में पिछले एक महीने से बवाल मचा हुआ है. डीयू के रामजस कॉलेज में ऐसा हंगामा मचा हुआ है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अब मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, डीयू के रामजस कॉलेज में एक प्रोफेसर, लिफ्ट, फोन कॉल और एक नाबालिग लड़की की कहानी समझ में नहीं आ रही है. छात्रा और प्रोफेसर के बीच अब छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. हंगामा इतना आगे तक बढ़ गया है कि अब छात्र और छात्राएं धरना पर बैठ गई हैं. कॉलेज में तालाबंदी की नौबत आ गई है. वहीं, दिल्ली पुलिस और डीयू प्रशासन को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मामला है तो क्या है? बता दें कि रामजस कॉलेज की एक छात्रा ने प्रोफेसर पर आरोप लगाया है कि लिफ्ट में उसके साथ एक प्रोफेसर ने अश्लील हरकत की. नाबालिग छात्रा ने कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस में पहुंचकर उस प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया. पीड़ित छात्रा ने बीते 23 दिसंबर को कॉलेज की इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी को टीचर के खिलाफ शिकायत दी थी. दूसरी तरफ प्रोफेसर ने इस आरोप से साफ इनकार किया है. प्रोफेसर ने कहा कि स्टूडेंट ने इसलिए झूठा आरोप लगाया है क्योंकि उसकी उपस्थिति कम थी और मैंने उस स्टूडेंट को अलर्ट किया था. ऐसे में छात्र जान बूझकर झूठा आरोप लगा रहे हैं. छात्रा का प्रोफेसर पर गंभीर आरोप दूसरी तरफ छात्रा ने अपने शिकायत में कहा, ‘बीते 2 दिसंबर को कॉमर्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर ने लिफ्ट में आपत्तिजनक बात की फिर अश्लील हरकत शुरू कर दी. बाद में किसी को ना बताने की धमकी भी दी. मैं प्रोफेसर की हरकत से परेशान थी और भागते-भागते प्रिंसिपल ऑफिस गई और प्रिंसिपल को इस बात की जानकारी दी.’ छात्रों का कहना है कि प्रोफेसर पर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं. प्रोफेसर कई बार क्लास में सब्जेक्ट से हटकर आपत्तिजनक बातें किया करते हैं. लिफ्ट में अश्लील बातें रामजस का यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. एबीवीपी ने बुधवार को यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है. इसके साथ ही एबीवीपी ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन तथा ज्वाइंट डीन (छात्र कल्याण) कार्यालय पर ताला जड़ दिया है. एबीवीपी ने पीड़ित छात्रा के समर्थन में DSW कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रा के समर्थन में छात्र संगठन एबीवीपी ने एक प्रेस रिलीज जारी कहा, ‘लगभग एक महीने पहले रामजस कॉलेज में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ वहां के एक प्रोफेसर ने यौन शोषण तथा छेड़छाड़ किया था. इस बात की शिकायत छात्रा ने ICC में की. लेकिन, इस मामले को दबाने की कोशिश की गई. जब छात्रा की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो रामजस कॉलेज एबीवीपी इकाई ने 24 दिसंबर को कॉलेज में प्रदर्शन कर प्राध्यापक के निलंबन की मांग की. आपको बता दें कि छात्रा के साथ कथित यौन शोषण के आरोप के बाद डूसू का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पुलिस के नॉर्थ डीसीपी से भी मिल चुका है. एबीवीपी का कहना है कि पिछले 10 दिनों में जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बुधवार को DSW कार्यालय पर तालाबंदी कर उसके निलंबन की मांग करने का निर्णय लिया गया है. कुलमिलाकर यह मामला आने दिनों में और गर्मा सकता है. Tags: Crime News, Delhi news, Delhi University, Student RapeFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 23:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed