पिथौरागढ़ को थी इस वॉटर पार्क से बड़ी उम्मीद 80 लाख खर्च होने के बाद पड़ गया बजट का सूखा!
पिथौरागढ़ को थी इस वॉटर पार्क से बड़ी उम्मीद 80 लाख खर्च होने के बाद पड़ गया बजट का सूखा!
पिथौरागढ़ नगरपालिका ने चंडाक में एक साल पहले पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से वॉटर पार्क निर्माण शुरू हुआ था. इस वॉटर पार्क पर 80 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है. इस वॉटर पार्क का पिथौरागढ़ की जनता को बेसब्री से इंतजार है.
रिपोर्ट: हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ शहर के नजदीक यहां के प्रमुख पर्यटक स्थल चंडाक में एक साल पहले पर्यटन को बढ़ाने के मकसद से वॉटर पार्क बनाने का निर्माण शुरू हुआ था. उम्मीद थी कि इस साल से यह वॉटर पार्क जनता के लिए शुरू हो जाएगा, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद पिछले दो महीनों से इसका काम रुक गया है. पिथौरागढ़ नगरपालिका इस वॉटर पार्क का निर्माण कर रही है, जिसमें अभी तक 80 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं.
चंडाक में मैग्नेसाइट फैक्ट्री के पास बन रहे इस वॉटर पार्क को बच्चों के लिए पार्क और इस स्थान को योग केंद्र के रूप में संवारने की योजना थी, जो फिलहाल लटकी हुई है. इस जगह से पिथौरागढ़ का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. यही कारण भी है कि यह वॉटर पार्क जिले में पर्यटन का मुख्य केंद्र बनेगा. नगरपालिका द्वारा बनाए जा रहे इस वॉटर पार्क का पिथौरागढ़ की जनता को बेसब्री से इंतजार है.
जिले के समाजसेवी मुकेश पंत ने कहा कि पिथौरागढ़ नगरपालिका काम तो शुरू करती है, लेकिन उसके बाद जब उसमें काफी धनराशि खर्च हो जाती है, तो बजट का अभाव बताकर उसे रोक दिया जाता है. यह हाल सिर्फ वॉटर पार्क का ही नहीं बल्कि शहर के आंतरिक मार्गों, सरकारी बारातघर सहित अन्य का भी है.
पिथौरागढ़ नगरपालिका अध्यक्ष ने कही ये बात
शहर के नजदीक बन रहे इस वॉटर पार्क के निर्माण के संबंध में जब पिथौरागढ़ नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि चंडाक में बन रहा यह वॉटर पार्क मुख्यमंत्री की घोषणा में है और जैसे ही इसके लिए आगे की धनराशि स्वीकृत होती है, वैसे ही तत्काल इसका काम शुरू कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. खूबसूरत वादियों के अलावा यहां ऐसा कोई विकल्प नहीं है, जिससे पर्यटकों को यहां रोका जा सके. ऐसे में यह वॉटर पार्क निश्चित ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. साथ ही इससे बरसात में वेस्ट होने वाले पानी को भी संग्रहित किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Pithoragarh news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 14:25 IST