News18 इंडिया जल्द लेकर आ रहा है ‘गुजरात अधिवेशन’ जुटेंगे सियासी दिग्गज

News18 इंडिया गुजरात अधिवेशन: विकास का उदाहरण बन चुके इस राज्य के लोगों को अपने नेतृत्व से कई अपेक्षाएं हैं. News18 इंडिया पक्ष-विपक्ष के इसी नेतृत्व को अधिवेशन के मंच पर बुला रहा है, जहां राजनीति के बड़े चेहरे गुजरात और देश के भविष्य से जुड़े सवालों पर अपने विचार रखेंगे.

News18 इंडिया जल्द लेकर आ रहा है ‘गुजरात अधिवेशन’ जुटेंगे सियासी दिग्गज
up24x7news.com इंडिया जल्द लेकर आ रहा है ‘गुजरात अधिवेशन’ जिसमें होगी गुजरात चुनाव पर सबसे बड़ी चर्चा. चुनाव की वजह से देश में एक बार फिर ‘गुजरात मॉडल’ चर्चा में है. विकास का उदाहरण बन चुके इस राज्य के लोगों को अपने नेतृत्व से कई अपेक्षाएं हैं. up24x7news.com इंडिया पक्ष-विपक्ष के इसी नेतृत्व को अधिवेशन के मंच पर बुला रहा है, जहां राजनीति के बड़े चेहरे गुजरात और देश के भविष्य से जुड़े सवालों पर अपने विचार रखेंगे. विचार मंथन के इस मंच ‘गुजरात अधिवेशन’ में बात होगी, हर उस मुद्दे की जिसने गुजरात चुनाव में सुर्खियां बटोरी हैं. तो हो जाइए तैयार ‘गुजरात अधिवेशन’ के लिए सिर्फ़ up24x7news.com इंडिया पर. इस अधिवेशन में कई दिग्गद नेता शामिल होंगे. ज्ञात हो कि गुजरात में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है. मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. राज्य में 27 साल से भाजपा की सरकार है. इस राज्य को भाजपा का सबसे बड़ा किला कहा जाता है. इसको लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है. भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी दम-खम के साथ मैदान में उतर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. भाजपा ने अपने अधिकतर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. ‘नमो का नाम, शाह की नीति’ गुजरात में कौन देगा 27 साल की सत्ता को चुनौती? यही सबसे बड़ा सवाल है. इसी सवाल के जवाब, वादों और इरादों के साथ देश के सबसे बड़े मंच पर सबसे बड़े सियासी चेहरे जुटेंगे. राज्य में विधानसभा की कुछ 182 सीटें हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 14:22 IST