Siwan: 7514 करोड़ की लागत से सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार छठ पर्व के बाद शुरू होगी पढ़ाई

Siwan News: सीवान के सूता फैक्ट्री की लगभग साढ़े सात एकड़ जमीन पर इंजीनियरिंग कॉलेज अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. इस पर 75 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत आई है.

Siwan: 7514 करोड़ की लागत से सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार छठ पर्व के बाद शुरू होगी पढ़ाई
रिपोर्ट-अंकित कुमार सिंह सीवान. बिहार के सीवान शहर के सूता फैक्ट्री की लगभग साढ़े सात एकड़ जमीन में 75 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से बन रहा इंजीनियरिंग कॉलेज अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. सीवान के इस राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के भवन को तकनीकी शिक्षा विभाग को हैंडओवर करने का कार्य अंतिम चरण में है. इसकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी. इस इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण से युवाओं को बेहतर शिक्षा के अवसर मिल सकेंगे और इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. जिले में बने इस इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कंप्यूटर सहित कुल चार पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी. प्रत्येक पाठ्यक्रम के 60-60 सीटें निर्धारित की गई हैं. इसके अनुसार प्रथम सत्र में चारों पाठ्यक्रमों में कुल 240 छात्र प्रवेश ले सकेंगे. डेढ़ साल में बनकर हुआ तैयार सीवान शहर के सूता फैक्ट्री की जमीन पर इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाने में भवन प्रमंडल विभाग को करीब डेढ़ साल लगा है. इसमें महापर्व छठ पूजा के बाद से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इंजीनियरिंग कॉलेज के बन जाने के बाद इस इलाके का बेहतर विकास होगा. भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता ई. मलय कुमार सिन्हा ने बताया कि कॉलेज का भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. भवन के बन जाने के बाद इसे तकनीकी शिक्षा विभाग को हैंडओवर कर देने की तैयारी चल रही है. छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल सीवान के इस इंजीनियरिंग कॉलेज में एक सत्र में कुल 240 छात्र-छात्राओं के रहने के लिए छात्रावास का निर्माण किया गया है. इसमें छात्रों के लिए ब्‍वॉयज हॉस्टल जी प्लस 5 टाइप का 6 मंजिला है. वहीं, छात्राओं के लिए गर्ल हॉस्टल जी प्लस 4 टाइप का 4 मंजिला बना है. कॉलेज के प्रथत तल पर वेटिंग एरिया, रिसेप्शन, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस, अकाउंट, स्टाफ रूम सबकुछ बनकर तैयार हो गया है. जबकि दूसरी मंजिल पर बोर्ड रूम, वेटिंग एरिया, पेंट्री, प्लेसमेंट, मेंटेनेंस, एक्जामिनेशन ऑफिस, सेंट्रल स्टोर, क्लासरूम, आडिटोरियम और वर्कशॉप भी बनाया गया है. 557 छात्र होंगे इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट राजकीय अभियंत्रण कॉलेज सीवान के प्राचार्य डॉ सूर्यकांत सिंह ने बताया कि वर्तमान में छपरा के लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान में 557 इंजीनियरिंग के छात्र व छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. नए सत्र 2022-26 में अभी तक कुल 66 छात्रों ने नामांकन लिया है. मालूम हो कि छपरा में वर्ष 2019-23 से सत्र प्रारंभ है. वर्ष 2019-23 से 2022-26 तक कुल 557 छात्र व छात्राएं हैं, जो सभी नए इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट हो जाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, Siwan newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 13:04 IST