त‍िरुपत‍ि मंद‍िर में कैसे मची भगदड़ देख‍िए वीडियो

आंध्र प्रदेश के त‍िरुपत‍ि मंद‍िर में बुधवार को टिकट बुकिंग के दौरान भगदड़ मच गई. इसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. उस वक्‍त काउंटर पर 4 हजार से ज्‍यादा लोग खड़े थे, लेकिन छोटी सी हलचल के बाद वहां लोग पीछे की ओर भागने लगे और तभी भगदड़ मच गई, जिसमें कुचलकर कई लोग हताहत हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

त‍िरुपत‍ि मंद‍िर में कैसे मची भगदड़ देख‍िए वीडियो